चैत्र नवरात्रिः मंदिरों में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम, श्रद्धालुओं संग शामिल हुए अधिकारी

सीतापुर: चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन सीतापुर में देवी माता मंदिर भक्ति से सराबोर नजर आए। उप्र शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में जिला प्रशासन के तत्वावधान में प्रसिद्ध मंदिरों में चैत्र नवरात्रि पर न केवल पूजन अर्चन किया गया बल्कि सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन हुआ।प्रशासन द्वारा चिन्हित मंदिरों के साथ-साथ विकासखंड एवं ग्राम स्तर पर भी अधिकारी कर्मचारियो ने देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं के साथ पूजन अर्चन किया। अफसरों ने जनपद की खुशहाली, सुख समृद्धि के लिए कामना की। सांस्कृतिक दलों ने ढोलक की थाप पर भजन कीर्तन प्रस्तुत करके सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। भजन मंडलियों ने दुर्गा सप्तशती पाठ का वाचन भी किया। अधिकारी, कर्मचारी, श्रद्धालुओं के साथ मंदिरों में भक्ति से सराबोर नजर आए।

सदर में श्री दुर्गा माता मंदिर आलमनगर में दुर्गा सप्तशती पाठ एवं भजन कीर्तन का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ तहसीलदार सदर ज्ञानेन्द्र द्विवेदी ने पूजन अर्चन कर किया। इस दौरान श्रद्धालु बड़ी संख्या में मौजूद रहे। भुइयाताली परगाना खैराबाद के दुर्गा माता मंदिर में भजन कीर्तन व दुर्गा सप्तशती पाठ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ नायब तहसीलदार सदर महेन्द्र कुमार ने पूजन अर्चन हवन पूजन के साथ किया।नैमिषारण्य में स्थित आदि शक्ति पीठ मॉ ललिता देवी मंदिर में अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी, एसडीएम अनिल कुमार दुर्गा सप्तशती पाठ में शामिल हुए। पूरे विधि-विधान से श्रद्धालुओं के साथ पूजा अर्चन किया। महमूदाबाद तहसील स्थित मॉ संकटा देवी शक्तिपीठ मंदिर में तहसील प्रशासन द्वारा पूजा अर्चना की गयी।इसी प्रकार अन्य तहसीलों, विकास खंड में स्थापित प्रमुख मंदिरों में अफसरों ने पहुंचकर श्रद्धालुओं के साथ पूजन अर्चन कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल हुए। मंदिरों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन के संबंध में प्रशासन ने मंदिर प्रबंधन से समन्वय करते हुए पोस्टर, बैनर के साथ साथ श्रद्धालुओं के लिए मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित कराते हुए आयोजन के संबंध में सभी मुकम्मल व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई।

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s