कोई उत्पीड़न करे तो मिलाएं 1090 : रामकोट में महिलाओं-बालिकाओं को किया गया जागरूक

रियासत अली सिद्दीकी

रामकोट-सीतापुर। गंगासागर तीर्थ परिसर रामकोट में उत्तर प्रदेश पुलिस, 1090 महिला एवं मिशन शक्ति के अंतर्गत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिला और लड़कियों को छेड़छाड़ और उत्पीड़न के प्रति जागरूक करना रहा। कार्यक्रम में लखनऊ मुख्यालय से आए पुलिस अधिकारी, रामकोट थानाध्यक्ष संजीव कुशवाहा, महिला थाना सीतापुर की टीम, मिशन शक्ति सीतापुर की टीम, पुलिसफोर्स, आदि उपस्थित रहे।

लखनऊ मुख्यालय से आए अधिकारियों द्वारा महिला हेल्पलाइन 1090 के बारे में महिलाओं-बालिकाओं को जागरूक करते हुए बताया कि यह हेल्पलाइन लाइन उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 2012 से निरंतर कार्यरत है। टीम ने 1090 के बारे में जानकारी देते हुए कहा यह कार्यक्रम मिशन शक्ति के अंतर्गत महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक और सशक्त बनाने हेतु पूरे प्रदेश में संचालित किया जा रहा है। कहा कि शासन द्वारा दिए गए नारे “मोबाइल हाथ में 1090 साथ में” “चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो” को माध्यम बनाकर सभी महिला एवं लड़कियों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे प्रदेश के किसी भी गाँव, मोहल्ले, गली-कूचो पर महिलाओं के साथ होने वाली हर छोटी से छोटी घटना से आसानी से निपटा जा सके। बताया गया कि कोई व्यक्ति फोन के माध्यम से आपके साथ छेड़छाड़ या उत्पीड़न कर रहा हो। तो तुरंत महिला हेल्पलाइन 1090 पर कॉल मिलाए, यह नंबर पूरी तरह टोल-फ्री है, पीड़ित महिला की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने 1090, यूपी-112, हेल्पलाइन 1076 आदि के बारे में भी जानकारी दी। टीम के सदस्यों ने महिलाओं बालिकाओं से मिलकर उनके साथ खुलकर बात करने, आत्मरक्षा के लिए उनका आत्मविश्वास, मनोबल बढ़ाते हुए समझाया कि कभी भी आवश्यकता पड़ने पर संबंधित एंटी रोमियो टीम और उप्र पुलिस द्वारा संचालित महिलाओं बालिकाओं छात्राओं के लिए चलाए जा रहे नंबरों पर बेझिझक काल करें।

रामकोट प्रभारी निरीक्षक संजीव कुशवाहा के द्वारा बालिकाओं, महिलाओं को अवगत कराया गया कि थाने में महिलाओं की सुरक्षा सहायता के लिए महिला हेल्पडेस्क भी बनाया गया है, जहां महिलाकर्मी द्वारा महिलाओं की शिकायत सुनी जाती है। समय से उनका निस्तारण कराया जाता है। हर लड़की के लिए सेल्फ डिफेंस की जानकारी जरूरी है ताकि वो जब भी मुश्किल में हो तो खुद अपनी सुरक्षा कर सके। थाने में आने वाली महिलाओं को हेल्पलाइन के बारे में जानकारी दी जाती है। इसके साथ ही महिला उत्पीडऩ के मामलों को संज्ञान लेकर तत्काल निस्तारण कराया जाता है। एंटी रोमियो एस्क्वॉयड की टीम सार्वजनिक स्थानों पर अलर्ट मोड़ पर रहती है, टीम द्वारा लोगों को अवेयर भी किया जाता है। इसके साथ ही 1090 का इस्तेमाल कैसे करें इसकी भी जानकारी शेयर की जाती है। कोई भी पीडि़त महिला या उसकी महिला रिश्तेदार अपनी कंप्लेन नंबर पर दर्ज करवा सकती हैं। शिकायत करने वाली महिला की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। हेल्पलाइन में हर हाल में महिला पुलिस अधिकारी ही पीडि़ता की शिकायत दर्ज करेगी। इस मौके पर टीम के काउंसलर आकाश अवस्थी, एसआई पूजा यादव, रामनिवास सिंह, बलराज चक्रवर्ती, हरिशंकर, अखिलेश यादव सहित सैकड़ों की तादाद में महिलाएं बालिकाएं आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s