नानपारा (बहराइच): बेसिक शिक्षा विभाग के ब्लॉक संसाधन केंद्र बलहा(BRC ) जिला बहराइच में खंड शिक्षा अधिकारी बलहा विभा सचान के निर्देशन में तीन दिवसीय सेल्फ स्ट्रीम प्रशिक्षण (Self Esteem traning) 13 मार्च से चल रहा है। प्रशिक्षण के आज दूसरे दिन प्राथमिक शिक्षक स्नातक एसोसिएशन (PSPSA) जिला बहराइच के उपाध्यक्ष विमल अग्निहोत्री ने विभाग द्वारा दी गई 6 कॉमिक में से आधा Full ; बदलीपुर के चीते एवं आधा Full ; फिल्म स्टार का अपरहण, पर चर्चा की गई ।
प्रशिक्षण दे रहे मास्टर ट्रेनर असलम वारसी एवं यासमीन बेगम द्वारा कहानी के निष्कर्ष को अच्छी तरह से समझाया गया। ट्रेनर दिनेश कुमार द्वारा कंप्यूटर के माध्यम से प्रोसेक्टर पर कॉमिक्स को दिखाकर समझाने में पूर्ण तकनीकी सहयोग दिया गया। अंत में जिला उपाध्यक्ष(PSPSA) विमल अग्निहोत्री ने बताया कि ऐसे प्रशिक्षण होने से प्रतिभागी शिक्षकों को बहुत प्रेरणा मिलती है ऐसे प्रशिक्षण निरंतर चलने चाहिए।