ग्रामीण अंचल से ही प्रतिभाएं निकलकर राष्ट्रीय फलक पर आती हैं : निर्मल वर्मा

बिसवां, सीतापुर । शेखुल औलिया हज़रत गुलजार शाह मेला रह० के दंगल में शनिवार को मुख्य अतिथि के क्षेत्रीय विधायक निर्मल वर्मा उपस्थित रहे इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से युवाओं को प्रोत्साहन मिलता है। जब युवा शारीरिक रूप से तैयार होंगे तभी वह मानसिक तौर से स्वस्थ होंगे और फिर हम आगे बढ़ सकेंगे। ग्रामीण अंचल से ही प्रतिभाएं निकलकर राष्ट्रीय फलक पर आती हैं। विशाल कुश्ती दंगल का संचालन राष्ट्रीय एनाउंसर मुन्ना टाइगर पहलवान ने किया।


पहलवानों ने एक से बढ़कर एक हिट दांवपेच लगाएं। पूरे भारत से पहलवानों का जमावड़ा लगा रहा। जिसमें प्रथम कुश्ती पहलवान हसीन बवना, कलियर शरीफ एजाज बिसवां के मध्य हुई जिसमे हसीन ने जीत दर्ज की। दूसरी पहलवान बाबा अजमेरी व हरियाणा के कुला से हुई जिसमें बाबा अजमेरी विजई हुए। तीसरी मुहम्मद गनी, कलियर शरीफ तथा शैतान पहलवान राजस्थान के मध्य हुई जिसमें मुहम्मद गनी पहलवान ने विजय हासिल की।


चौथी कुश्ती अयोध्या के अजीत बाबा एवं राजस्थान के भूपेंद्र के बीच हुई जिसमें अजीत बाबा विजई हुए। पांचवी मुहम्मद गनी और सोनू पहलवान के बीच हुई जिसमें मुहम्मद गनी जीते। छठी पहलवान शैतान तथा मध्यप्रदेश के मोनू पहलवान से हुई जिसमें मुहम्मद गनी जीत गए।
सातवीं कुश्ती अयोध्या के शास्त्री पहलवान तथा मोनू पहलवान के बीच हुई जिसमें जिसमें शास्त्री पहलवान ने विजय हासिल की। आठवीं कुश्ती मुहम्मद आरिफ गौरी चूड़ी वाले बिसवां तथा आगरा के भीम पहलवान से हुई जिसमें आरिफ ने जबरदस्त जीत हासिल की।

इस मोके पर दंगल प्रभारी,मो असलम, मेला अध्यक्ष अब्दुल अतीक़ खां, मेला सेक्रेटरी मौलाना अनवार हुसैन, शादाब एडवोकेट, डाक्टर अहमद अली अंसारी, रईस अहमद कसार, रफीउद्दीन गुड्डू, नफीस अहमद, सय्यद हुसैन कादरी, अब्दुल रज़्ज़ाक मंसूरी, मो.इरफान, शकील अहमद मिठाई वाले, मो० सईद सभासद, मो० आरिफ गौरी, हाफिज इमादुद्दीन ग़ौरी, नुसरत अली ,हसीब अंसारी, रेहान कादरी, अंजुम हुसैन,एजाज़ अली, जीशान रजा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s