युवाओं को एक नई दिशा प्रदान करने के लिए संकल्पित -संदेश यादव

हापुड़: देश के हर नागरिक की इच्छा होती है कि वह देश का विकास कर सके व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश की प्रतिष्ठा बढ़ा सके I इसके लिए कई लोग अपनी प्रतिभा और सामर्थ्य के अनुसार कुछ न कुछ ऐसा करते हैं जिसके लिए प्रत्येक देशवासी उन पर गर्व कर सकता है, उनके बारे में बात करते हुए अभिमान से भर सकता है । लेकिन जिंदगी की भाग-दौड़ में व्यस्त ज्यादातर लोग क्या वाकई देश के लिए समर्पित ऐसे लोगों के बारे में जान पाते हैं? उनसे सम्मुख हो पाते हैं? आमतौर पर नहीं ! ऐसे ही सवालों ने आज से लगभग पांच वर्ष पूर्व पहले डॉ. सन्देश यादव को विचाराधीन कर दिया जिसकी परिणिति 2017 में भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन के रूप में हुई । डॉ. सन्देश यादव द्वारा स्थापित इस फाउंडेशन का उद्देश्य देश की अपरिचित प्रतिभाओं को राष्ट्र व विश्व के समक्ष प्रस्तुत करना और देश के लिए उनके उत्कृष्ट योगदान को सम्मान व पहचान देना । इस मुहिम में भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन प्रतिवर्ष देश की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित व सम्मानित करने का सराहनीय कार्य करता आ रहा है ।

डॉ. सन्देश यादव का जन्म उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के ग्राम- बंगोली (सिम्भावली) नामक एक छोटे से गाँव में साधारण किसान परिवार में हुआ था । भारत के युवा बदलेंगे भारत की तस्वीर इस वाक्य को चरितार्थ करते हुए भारत गणराज्य की अखंडता के मूल्यों में निहित ‘नये भारत’ की स्पष्ट दृष्टि के साथ एक युवा सन्देश, साधारण किसान का बेटा अपने जीवन में कुछ बनने का नहीं बल्कि कुछ कर दिखाने का सपना लेकर वर्ष 2006 में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली आ गया ।

राष्ट्र निर्माण और सामाजिक प्रतिबद्धता के प्रति अपनी इच्छाशक्ति, दृढ़ संकल्प और आत्मविश्वास से भरे इस युवा ने राष्ट्र की सेवा करने, अपनी महत्वक्षाओं को पूरा करने और भारत को गौरवान्वित करने का लक्ष्य निर्धारित किया । भारत की अदभुत प्रतिभा, भारत की युवाशक्ति में उनकी अंतर्दृष्टि व दृढ़ विश्वास के फलस्वरूप ही उन्होंने अपने गाँव को राष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान दिलायी ।

कराटे खेल के क्षेत्र में विश्व कराटे फेडरेशन से चतुर्थ डिग्री, कराटे एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया, भारत सरकार से पाँचवी डिग्री साथ ही अंतर्राष्ट्रीय कराटे विश्वविधयालय (कनाडा) से पाँचवी डिग्री ब्लेक बेल्ट के साथ राष्ट्रीय स्तर पर 11 राज्यों में खेल को बढ़ावा देने के साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत के प्रतिनिधि के रूप में कार्य किया साथ ही खेल मंत्रालय, भारत सरकार में पर्यवेक्षक के रूप में भी भागीदारी प्रदान की । युवाओं को आगे लेकर चलने के उत्साह ने ही डॉ. सन्देश यादव को परिभाषित कर समाज के बहुमुखी प्रतिभा के व्यक्तित्व से परिचित किया । इसके साथ ही सन्देश यादव भारत सरकार के रेल मंत्रालय व दूरसंचार मत्रालय में सदस्य के रूप में भी अपने सेवाएं प्रदान कर रहे हैं साथ ही वह भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन में महासचिव के रूप में कार्यरत हैं !

डॉ. सन्देश यादव हमेशा से ही प्रतिभाशाली बच्चों, युवाओं और वयस्कों के लिए समान रूप से एक प्रेरणास्रोत के रूप में कार्यरत हैं । उनकी सामाजिक प्रतिबद्धता के प्रतिरूप ही विशेष समुदाय उनकी प्रशंसा करते हैं और अपने विश्वसनीय पात्र के रूप में मानते हैं जो उनके हितों की सुरक्षा और सम्मान के प्रति कार्यरत है । निश्चित रूप से राष्ट्र हित में डॉ. सन्देश यादव अपने कार्यों व उपलब्धियों से न सिर्फ अपने समाज को अपितु राष्ट्र को भी निरंतर गौरवान्वित करते आ रहे हैं ।

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s