सावन के पहले सोमवार जलाभिषेक को शिवालयों में उमड़े श्रद्धालु

सावन का महीना भोले शंकर जी को समर्पित : आलोक शुक्ला आचार्य

हर हर महादेव, बम बम भोले के जयकारों के बीच भक्तों ने महादेव का किया अभिषेक

रियासत अली सिद्दीकी (विशेष संवाददाता)

रामकोट-सीतापुर। शिव की आराधना का पवित्र मास सावन में पहले सोमवार के अवसर पर रामकोट के प्राचीन गंगासागर तीर्थ परिसर स्थित श्री रामेश्वरम धाम मंदिर, अर्थाना मार्ग स्थित श्री नागेश्वर धाम मंदिर, परसेहरा गांव स्थित तुरन्तनाथ मंदिर, अर्थाना गांव के अचूकनाथ मंदिर में शिव भक्तों की जलाभिषेक व पूजा-अर्चना हेतु अहले सुबह से ही लोगों की लम्बी-लम्बी कतारें लग गई।

इस दौरान शिवालयों में श्रद्धालुओं ने श्रद्धा व उत्साह के साथ हर हर महादेव, बम बम भोले के जयकारों के बीच भक्तों ने महादेव का अभिषेक किया। शिवालयों में रुद्राभिषेक के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ लाईन मे नजर आई। गंगा जल, जल, दूध, दही, बेलपत्री, फूलों और शहद से किया गया रुद्राभिषेक। श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर शंकर भगवान से मांगी मन्नतें।


आचार्य आलोक शुक्ला ने बताया कि सावन का महीना भोले शंकर जी को समर्पित माह है। इस माह में भोले शंकर जी पृथ्वी पर निवास करते हैं। इस माह की पूजा व अनुष्ठान वह स्वयं देखते हैं। उन्होंने कहा कि वैसे भी वह औघड़दानी हैं। कोई भक्त अगर उनको विल्वपत्र समर्पित करता है, तो वह उसकी मनोकामना पूर्ण करते हैं। भोलेनाथ को जल के अलावा विल्वपत्र ही सबसे प्रिय है।

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s