लाभार्थियों को वितरित किया राशन और बैग, जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी रहे मौजूद ।
सीतापुर: भारत सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत समाज के निर्धन व्यक्तियों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से ’प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ के अन्तर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित लाभार्थियों को 05 किलोग्राम प्रति व्यक्ति खाद्यान्न निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसका उद्देश्य यह है कि कोई भी पात्र व्यक्ति भोजन से वंचित न रहने पाए और खुशहाल जीवन व्यतीत कर सके। शासन के निर्देशों के अनुपालन में जनपद में ’प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ के प्रचार-प्रसार हेतु जिले में भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा ’अन्न महोत्सव’ का आयोजन किया गया, जिसके अन्तर्गत जनपद की समस्त उचित दर की दुकानों/आयोजन स्थलों पर टेन्ट लगाकर, फूल मालाओं तथा क्षेत्रीय परम्पराओं के अनुसार सुसज्जित करते हुए, स्थानीय स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। ’अन्न महोत्सव’ के आयोजन के दृष्टिगत जनपद की समस्त उचित दर की दुकानों पर कोविड प्रोटोकाल के अनुसार लाभार्थियों के बैठने, साबुन/सेनेटाइजर से हस्त प्रक्षालन व मास्क एवं पेयजल आदि की व्यवस्था की गई। उचित दर की दुकानों/आयोजन स्थलों पर ’प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ कार्यक्रम हेतु तैयार किए गए स्टैण्डी/बैनर को प्रदर्शित किया गया एवं सेल्फी प्वाइंट बनाए गए। मा0 प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन के सजीव प्रसारण हेतु टेलीवीजन सेट की स्थापना कराते हुए, आयोजन में सम्मिलित मा0 जनप्रतिनिधियों के द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत शासन द्वारा उपलब्ध कराये गये बैग में खाद्यान्न वितरण कराया गया है।
इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों में 1,92,065 परिवारों व शहरी क्षेत्रों में 13,356 परिवारों कुल 2,05,421 परिवारों को नामित नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में ’प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ के अन्तर्गत निःशुल्क 24428.03 कुन्तल गेहॅूं व 16952.10 कुन्तल चावल कुल 42,380.13 कुन्तल खाद्यान्न का वितरण कराया है। प्रदेश में कुल वितरित राशन कार्डों में जनपद का स्थान चतुर्थ है।
निदेशक बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग उ0प्र0 एवं जनपद की नोडल अधिकारी डा0 सारिका मोहन ने कसमण्डा विकास खण्ड के ग्राम महोली में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। उन्होंने लाभार्थियों को राशन एवं बैग का वितरण भी किया तथा बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग से संचालित गोद भरायी एवं अन्नप्राशन योजना के अन्तर्गत गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को उपहार वितरित किये। गर्भवती महिलाओं को फल, दवा, चूड़ी, बिन्दी आदि का वितरण किया तथा बच्चों को पौष्टिक आहार खिलाया। उन्होंने पौष्टिक आहार एवं स्वच्छता के विषय में जानकारी दी। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा प्रस्तुत गीत ‘‘पोषण जो उचित मिलेगा, मॉ-बच्चा स्वस्थ्य रहेगा। कैसे देना है आहार………………….।।‘‘ ने सभी को प्रेरित करते हुये आकर्षित भी किया। परिषदीय विद्यालयों की छात्राओं कोमल, शिवानी, प्रतिभा आदि द्वारा सरस्वती वन्दना, स्वागतगीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मनमोहक प्रस्तुतीकरण भी किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा0 शिवकरन नाथ मिश्रा रहे। कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार प्रसाद, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी विवेक श्रीवास्तव सहित संबंधित अधिकारी व बड़ी संख्या में जनसामान्य उपस्थित रहे। मा0 विधायक सेवता ज्ञान तिवारी ने विधानसभा क्षेत्र सेवता के सकरन विकास खण्ड की राशन दुकान लहशड़ॉ व रेउसा के खुरलिया, शिवपुरी, सिसैया दरियाना आदि स्थलों पर कार्यक्रम में प्रतिभाग कर लोगों को निःशुल्क राशन वितरित किया। डा0 लाल जी प्रसाद निर्मल नगर क्षेत्र सिधौली में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुये। अन्य स्थलों पर भी आयोजित कार्यक्रमों में जनसमुदाय एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया गया।