रियासत अली सिद्दीकी, विशेष संवाददाता
सीतापुर। हस्ताक्षर सामाजिक, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था सीतापुर को कारागार में बंदियों के लिए किए जाने वाले प्रेरक व सराहनीय कार्यों के लिए गणतंत्र दिवस समारोह में राज्य स्तर पर पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक उत्तर प्रदेश कारागार आनन्द कुमार (आईपीएस) द्वारा लखनऊ मुख्यालय पर प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रशंसा पत्र संस्था अध्यक्ष कार्तिकेय शुक्ल व उपाध्यक्ष भूपेंद्र दीक्षित ने प्राप्त किया। जानकारी देते हुए संस्था अध्यक्ष कार्तिकेय शुक्ल ने संस्था की सफलता के पीछे संरक्षक डॉ अरुण त्रिवेदी, डॉ आर के टण्डन, वरिष्ठ पत्रकार पंकज सिंह गौर, वीरेंद्र मिश्र ‘वीरू’, रमेश वाजपेई ‘विरल’, कमलेश पाण्डेय का मार्गदर्शन व महामंत्री योगेंद्र पाण्डेय, साहित्यिक प्राभारी रजनीश मिश्र, सांस्कृतिक प्रभारी गोपाल टण्डन, विवेक मिश्र, शिवम त्रिवेदी के योगदान को अविस्मरणीय बताया।