27 दिसंबर को रिलीज होने वाली इम्पल्स सिने इंटरटेनमेंट्स की शार्ट फिल्म “ये कैसे संस्कार” का टीजर रिलीज हो गया है। अंकित गुप्ता के निर्देशन में बनी इस शार्ट फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। एक मिनट से भी कम समय के इस टीजर में मेकर्स ने युवाओ और उनके अभिभावकों के आजकल के रिश्तों का परिचय देने की कोशिश की है।
ये शार्ट फ़िल्म KKC Production के यूट्यूब चैनल पर 27 दिसंबर को रिलीज की जाएगी इस फ़िल्म के निर्माता प्रदीप श्रीवास्तव, लेखक स्वेता श्रीवास्तव क्रेएटिव हेड अनुपमा अवस्थी और स्पांसर सेल्फी स्टार Telcovas है।
शार्ट फ़िल्म की लेखिका ने बताया यह शार्ट फ़िल्म “इम्पल्स सिने इंटरटेनमेंट्स” के बैनर तले आ रही है, इस फ़िल्म की कहानी एक बेहद सामाजिक मुद्दे पर है। इस फ़िल्म की कहानी आजकल के युवाओं और उनके मातापिता के बीच के रिलेशन पर आधारित होगी, जो कि सभी वर्गों के दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करेगी।
फ़िल्म की क्रेएटिव हेड अनूपमा, लेखिका श्वेता श्रीवास्तव, डीओपी दिलीप राठौर, हरिओम गुप्ता, कशिश यादव, श्रेया सिंह, प्रशांत पांडे, आकाश श्रीवास्तव ।