रामकोट/सीतापुर। डालमिया भारत शुगर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड इकाई जवाहरपुर में 4 मार्च से 11 मार्च तक राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कारखाने में सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए इस दौरान पूरे सप्ताह में अलग-अलग प्रकार के सुरक्षा से जुड़ी ट्रेनिंग व प्रतियोगिता कराई गई जिसमें संरक्षा संबंधी बातचीत प्रतियोगिता, प्राथमिक चिकित्सा ट्रेनिंग, फायर मॉक ड्रिल व सुरक्षा निबंध सुरक्षा स्लोगन व सुरक्षा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया था। जिस के विजेताओं को इकाई प्रमुख टी एन सिंह के द्वारा पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र भेंट किए गए।
राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह 4 मार्च को देशभर के कारखानों में करीब पांच दशकों से आयोजित किया जाता है। जिसका उद्देश्य कारखानों व सड़क व घर की सुरक्षा का महत्व दिलाने का उद्देश्य होता है। राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की स्थापना 4 मार्च 1966 को हुई थी। जिसकी याद में 49 वां राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह मनाया गया इस कार्यक्रम के आयोजन में अनुज सिंह संरक्षा अधिकारी, पंकज मनीष मानव संसाधन विभाग, संजय कुमार सिंह मिल प्रशासनिक अधिकारी व सुधीर सिंह सहायक प्रशासनिक अधिकारी व चीनी मिल के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण व मिल के कर्मचारियों ने भाग लिया।
रिपोर्ट-रियासत अली सिद्दीकी