सीतापुर। 15 जनवरी को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जनपद आगमन को मद्देनज़र रखते हुए सेवता विधानसभा क्षेत्र के रेउसा स्थित गोल्डेन लॉन में समाजवादी लोहिया वाहिनी के निवर्तमान जिला अध्यक्ष रिज़वान अहमद की अध्यक्षता में एक तैयारी बैठक सम्पन्न हुई। बैठक श्री अहमद ने बताया कि जनपद भर की समस्त विधानसभा क्षेत्र के लोहिया वाहिनी के निवर्तमान पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से सम्पर्क स्थापित कर कार्यक्रम को सफल बनाने की बात कही है। इस क्रम में विधानसभा क्षेत्र सिधौली से उद्देश्य निगम, अभ्युदय शुक्ला बिसवाँ से महेश वर्मा, बदर हयात खान, अफसर अली लहरपुर से दिनेश शुक्ला, इस्लाम खान, हरीश दीक्षित मिश्रिख से पंकज राज, मुकेश यादव महमूदाबाद से रंजीत कश्यप, मेराज अहमद, हरगांव कुलदीप यादव, विवेक कुमार सीतापुर से शेर खाँ ‘शेरू’ व महोली से मानू यादव को अपनी-अपनी विधानसभा क्षेत्र से भारी संख्या में पहुँच कर कार्यक्रम को सफ़ल बनाने को कहा। बैठक के दौरान हाजी सलाहुद्दीन ‘पुन्नू’, गुफरान मंसूरी, अरविन्द कुमार, मो. एतिशाम, अतीक अहमद, प्रदीप सिंह बिजेहड़ा, मोईन अहमद, रफ़ीक़ अहमद, सुमित पोरवाल, सूरज कुमार, राजू सिंह व अखिलेश मिश्रा सहित कई लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- रियासत अली सिद्दीकी