सी.ए.ए. के समर्थन में विशाल जनसभा एंव पदयात्रा का किया गया आयोजन

सीतापुर- जिले के स्थित मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में आज भारतीय जनता पार्टी सीतापुर के तत्वाधान में नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के समर्थन हेतु भव्य जनसभा एंव पदयात्रा का आयोजन किया गया।

आयोजित कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री स्वाति सिंह , सीतापुर सांसद राजेश वर्मा व विशिष्ट अतिथि बिसवां विधायक महेंद्र सिंह यादव रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने की।

विशाल जन समर्थक पदयात्रा मेजर ध्यानचंद स्टेडियम से शहर के मुख्य मार्ग होते हुए लालबाग चौराहे तक संपन्न की गई। उसके उपरांत मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में सर्वप्रथम मंच पर उपस्थित जिले के सभी विधायक गणो, भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी गण एवं हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारी गणों का हृदय से आभार व्यक्त किया व हजारों की संख्या में नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में आए हुए सभी जनता जनार्दन का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

उन्होंने बताया कि विरोधी पार्टियां और देश विरोधी ताकतें सी. ए. ए. कानून का विरोध कर रही हैं और लोगों को भ्रामक जानकारियां देकर भड़का रही हैं।हम सभी लोगो को इस जनसभा के माध्यम से उन विरोधी ताकतों को यह बताना है की सी. ए. ए. किसी की नागरिकता लेने के लिए नहीं है अपितु इस कानून के जरिए बांग्लादेश, पाकिस्तान, अफगानिस्तान में प्रताड़ना का शिकार होकर अपनी जान माल की रक्षा एवं धर्म की रक्षा के लिए भागकर भारत देश में आए अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के लिए है।

जो कई वर्षों से भारत में रह रहे हैं लेकिन उन्हें अभी तक भारत की नागरिकता नहीं मिली है।नागरिकता न मिलने के कारण उन्हें सरकार के द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का भी कोई लाभ नहीं मिल रहा है। इस संशोधित कानून के माध्यम से भाजपा ऐसे शरणार्थियों को नागरिकता देगी और उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का काम करेगी।

भाजपा सांसद राजेश वर्मा व जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने भी संक्षिप्त रूप से नागरिकता संशोधन अधिनियम पर प्रकाश डाला ।

विशाल जन सभा एवं पदयात्रा में सांसद राजेश वर्मा, सेवता विधायक ज्ञान तिवारी, हरगांव विधायक सुरेश राही, जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा, भाजपा महिला प्रदेश सदस्य पूनम मिश्रा, जिला मंत्री जया सिंह, नेहा शर्मा सहित सैकड़ो की संख्या में वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s