पिसावां (सीतापुर) थाना क्षेत्र के अंतर्गत तीन माह पूर्व युवक की हत्या का मुख्य आरोपी मृतक की मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया जब कि एक अभियुक्त पहले ही जेल भेजा जा चुका है।
ज्ञात हो थाना क्षेत्र के अंतर्गत 12/13 मार्च की रात्रि इदलापुर निवासी मनीष उर्फ मैनेजर उम्र 32 वर्ष के दोस्त परमजीत उर्फ पम्मा पुत्र गुरदीप सिंह निवासी नादन प्रमोद पुत्र सुंदर लाल निवासी इदलापुर ने मनीष को घर से बुलाकर गला घोंट कर उसकी हत्या कर शव गन्ने के खेत मे छिपा कर दोनों उसकी पल्सर मोटरसाइकल लेकर फरार हो गये थे जिसको लेकर मृतक की पत्नी द्वारा दोनों आरोपियों पर नामजद केस दर्ज कराने के बाद पुलिस ने प्रमोद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था लेकिन परमजीत उर्फ पम्मा मृतक की पल्सर मोटरसाइकिल लेकर फरार चल रहा था सोमवार को मुखविर की सूचना पर थानाध्यक्ष दिनेश सिंह एसआई उमराव सिंह एसआई संतकुमारसिंह ने उसके घर छापा मार कर गिरफ्तार कर लिया।
थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया पम्मा सिंह बहुत ही शातिर बदमाश है उस पर पिसावां व लखीमपुर के मैगलगंज थाने में कई मामले दर्ज है उसको गिरफ्तार कर जेल भेजने के साथ ही हिस्ट्रीशीट व गुंडा एक्ट की कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट-अरुण शर्मा