यूनियन बैंक द्वारा वृहद लोन मेले का आयोजन।

सीतापुर: आज यूनियन बैंक, शाखा स्टेशन रोड, निकट चांदी वाले हनुमान मंदिर द्वारा वृहद लोन मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारम्भ श्री ब्रजेश तिवारी, रीजनल हेड द्वारा किया गया, जिसमें ब्रांच हेड श्री अमित गुप्ता व जनपद सीतापुर की यूनियन बैंक की अन्य शाखाओं के ब्रांच मैनेजर भी उपस्थित रहे।मेले में मुख्य आकर्षण का केन्द्र पी0एम0 सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का स्टाल रहा, जिसमें लोगों की अत्यंत भीड़ उमड़ती दिखाई दी। उक्त स्टाल यू0पी0 नेडा विभाग द्वारा विभाग में पंजीकृत कम्पनी फिंटेक्स इण्डिया सर्विसेज प्रा0लि0, सीतापुर द्वारा लगवाया गया।

मेले में उपस्थित यू0पी0 नेडा के अधिकारी श्री कमलेश यादव, परियोजना अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि पी0एम0 सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना मा0 प्रधानमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजनाओं में सम्मिलित है उक्त योजना के अन्तर्गत बिजली विभाग के घरेलू उपभोक्ता अपने घर पर आना ग्रिड सोलर प्लांट लगाकर अधिकतम रू0 108000/- की सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं, जिसमें केन्द्र सरकार द्वारा रू0 78000/- एवं राज्य सरकार द्वारा रू0 30000/- का अनुदान सम्मिलित है।यूनियन बैंक के प्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि पी0एम0 सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लाभार्थीगण 7 प्रतिशत की न्यूनतम ब्याज दर पर सोलर प्लांट की लागत का अधिकतम 90 प्रतिशत लोन बिना किसी इंकम प्रूफ के बैंक से प्राप्त कर सकते हैं।

मौके पर उपस्थित रेनू पटेल, डायरेक्टर, फिंटेक्स इण्डिया सर्विसेज प्रा0लि0 द्वारा अवगत कराया गया कि अल्प अवधि में ही उनकी कम्पनी द्वारा जनपद सीतापुर के 200 से अघिक उपभोक्ताओं के यहॉ पी0एम0 सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अन्तर्गत आने ग्रिड सोलर प्लांट लगवायें गये, जो जनपद में किसी भी कम्पनी द्वारा लगाये गये प्लान्ट में सर्वाधिक है। बैंक द्वारा न्यूनतम दर, न्यूनतम पेपर वर्क व एक से दो दिन के समय में ही लोन निर्गत किये जाने के कारण उपभोक्ता इस योजना से बहुत प्रभावित है। यह योजना बहुत ही फायदेमंद योजना है, इस योजना के माध्यम से उपभोक्ता प्राकृतिक ऊर्जा का उपयोग करके पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं तथा बिजली बिल के बोझ से भी मुक्त हो रहे हैं। राज्य सरकार व केन्द्र सरकार द्वारा भी इस योजना को प्रभावी बनाये जाने हेतु कई प्रयास किये गये हैं तथा 75 प्रतिशत तक सब्सिडी देकर लोगों को अधिक से अधिक प्रेरित किया गया है।

Leave a comment