सीतापुर: सीतापुर आँख अस्पताल ट्रस्ट परिसर में कर्नल रणवीर भदौरिया ने प्रेस वार्ता के दौरान अस्पताल के गौरव शाली इतिहास को दोहराते हुए विभिन्न उपलब्धियो से अवगत कराया Iसाथ ही यह भी अवगत कराया की विभिन्न प्रदेशो से प्रशिक्षित तथा अनुभवी चिकित्सको द्वारा विशेष सेवाए दी जा रही है। तथा अरविन्द आई केयर अस्पताल चेन्नई से डॉ अदिति, डॉ श्वेता, डॉ प्रब्लीन , डॉ निनांद जैसे अनुभवी चिकित्सक भी आपनी सेवाए सीतापुर अस्पताल में दे रहे है।
कर्नल भदौरिया ने यह भी अवगत करवाया की सीतापुर आँख अस्पताल विभिन विश्वस्तरीय स्वयं सेवी संस्थाओ के साथ भी जुड़ कर जनहित में कार्य कर रहा है जो कि सीतापुर आंख अस्पताल को तकनिकी सहयता के साथ साथ उपकरणों में भी सहायता कर रहे है जो अस्पताल से जुड़े प्रत्येक मरीज के लिए लाभकारी सिद्ध होगा साथ ही उन्होंने मीडिया के माध्यम से सभी सीतापुर जनपद के दानदाताओ से भी निवेदन किया कि आंख अस्पताल ट्रस्ट को सहयोग कर इस विशाल अभियान का हिस्सा बन तमाम जरूरतमंद मरीजो के अन्ध्वत्व को दूर करने में सहायता करे ।
इस अवसर पर सीतापुर आंख अस्पताल के परियोजना प्रबंधक विवेक दवे ने मीडिया से बात करते हुए कहा की सीतापुर आंख अस्पताल में लगभग 14 परियोजनाये संचालित है जिनका लक्ष्य जरूरतमंद व असहाय मरीजो को भी हम निशुल्क सेवाए प्रदान कर सके Iमुख्य रूप से साईट सेवर , सी बी एम , ओर्बिस इन्तेर्नेश्न्ल , पार्किंस , सेवा फाउंडेशंन , जीव दया , लैब एस डी, आदि विश्वस्तरीय स्वयं सेवी संस्थाओ की अलग अलग परियोजनाओ संचालित है ।