सीतापुर: शुक्रवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल सीतापुर में आयोजित 6 दिवसीय समर कैम्प के 5 वें दिन फायरलेस कुकिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। फायर लेस कुकिंग में बिना आग के भोजन बनाने की विधि को भलीभांति समझाया गया स्कूल की निधि सिन्हा व प्रियंका मैडम द्वारा फ्रू्ट चाट, भेलपुरी, सैंडविच बनाकर सभी बच्चों को खिलाया गया ।




कार्यक्रम में बच्चे उत्साहित थे और भरपूर आनंद की अनुभूति कर रहे थे। समर कैंप में प्रत्येक दिन मनोरंजक आयोजन करवाया जा रहा है। विभिन्न प्रकार के आयोजनों में बच्चे बहुत ही आनंददायक रूप से सम्मिलित होकर समर कैंप का आनंद ले रहे हैं।