समर कैंप में बच्चों ने आई ई टी वर्कशॉप का किया भ्रमण

सीतापुर। सीतापुर शिक्षा संस्थान स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल सीतापुर में छ दिवसीय समर कैंप के चौथे दिन बच्चों को विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षित किया गया। स्कूल प्रबंधन ने बताया कि आयोजन का प्रमुख उद्देश्य विद्यार्थियों की रचनात्मक एवं क्रियात्मक प्रतिभा को विकसित करना है ।

इसी क्रम में बच्चों ने आज इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी की वर्कशॉप का भ्रमण किया । वहां पर बच्चों को आई ई टी के डायरेक्टर डॉ. जगवीर सिंह ने सीएनसी राउटर, इलेक्ट्रॉनिक भट्टी, इलेक्ट्रॉनिक चाक की जानकारी दी । उन्होंने बच्चों को वर्कशॉप में उपयोग होने वाली मशीनों व टूल संबंधी सभी जानकारी दी और बच्चों का भविष्य के लिए मार्गदर्शन किया। बच्चों को जानकारी देने में वहां के स्टाफ ने भी मदद की।

एच. एम. सविता सिंह ने बताया कि इस तरह के भ्रमण से बच्चों के अंदर नए भाव उत्पन्न होते हैं । नई जानकारी प्राप्त होती है । उनमें ऊर्जा का संचार होता है । बच्चे जो प्रयोगात्मक रूप से सीखते हैं वह सारी उम्र उसे याद रहता है। प्रधानाचार्य आर. के. सिंह ने बताया इस समर कैंप का समापन 27 मई को होगा।

Leave a comment