सीतापुर: सीतापुर शिक्षा संस्थान स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल, सीतापुर ग्रीष्मकालीन अवकाश में 6 दिवसीय समर कैंप का आयोजन कर रहा है। दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य आर. के सिंह ने आज बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया इस समर कैम्प में बच्चों को अलग अलग गतिविधियां कराई जा रही है. और समर कैंप का उद्देश्य बच्चों के बुनियादी कौशल को बेहतर बनाना, बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाना, बच्चों के सर्व पक्षीय विकास को बढ़ावा देना, उनकी छुपी हुई प्रतिभा को निखारना और आगे की कक्षा के लिए बच्चों का मार्ग प्रशस्त करना है। यह समर कैंप कई मायने में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उपयोगी साबित होगा ।




समर कैंप के आज तीसरे दिन बच्चों ने जमकर धमाल मचाया। इस अवसर पर बच्चों को योगाभ्यास कराया गया और सुबह-शाम योग करने का संकल्प दिलाया गया। बताया गया कि योगाभ्यास करने से बहुत सी बीमारियां खत्म हो जाती हैं।


समर कैंप में बच्चों को आज स्किल कम्युनिकेशन की क्लास के दौरान इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सीतापुर की एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर डा. सीमा कपूर ने स्किल कम्युनिकेशन के गुण सिखाए। उन्होंने बताया कम्युनिकेशन स्किल बातचीत करने और अपनी भावना को व्यक्त करने की एक कला है।

दिल्ली पब्लिक स्कूल सीतापुर द्वारा आयोजित 6 दिन के समर कैंप में बच्चों के लिए कई एक्टिविटी रखी गयी हैं। जिसमें डांस, म्यूजिक, स्किल कम्युनिकेशन, योग प्रशिक्षण, आर्ट एंड कर्फ्ट, स्टोरी टेलिंग, ताइक्वांडो, स्विमिंग, जुंबा डांस आदि हैं।