सीतापुर : सीतापुर शिक्षा संस्थान स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में शनिवार को मेधा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दसवीं बारवीं के टाप टेन मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी, सीतापुर के डायरेक्टर डा. जगवीर सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने डीपीएस की शिक्षा व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि दिल्ली पब्लिक स्कूल सीतापुर अपने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए सतत प्रयत्नशील है और शिक्षा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।

दिल्ली पब्लिक स्कूल सीतापुर के प्राचार्य आर. के सिह ने कहा कि पुरस्कृत होने वाले विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन होगा और अन्य विद्यार्थी भी प्रेरित होंगे। इस अवसर पर सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में कक्षा बारवीं विज्ञान, वाणिज्य, ह्यूमैनिटीज वर्ग में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों क्रमश: हर्षित शुक्ला, अंशी गुप्ता, कली गुप्ता, महक गुप्ता, अन्नया तिवारी, दीपाली वर्मा, स्वेता चौधरी, काव्यांशी मिश्रा, दीपेश दीक्षित तथा दसवीं कक्षा की अपूर्वा शुक्ला, गरिमा सिंह, शिवेन्द्र पांडे, अहाना जैन, शिवा राठौर, सौम्या जैन, अमित यादव, सार्थक मेहरोत्रा, सताक्क्षी सैनी, भरत शुक्ला, शानवी वर्मा को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में सीतापुर शिक्षा संस्थान के प्राचार्य डा मनोज मौर्य के अतिरिक्त जे पी सिह, डा संदीप सिंह सहित अनेक विद्यार्थी और अभिभावक मौजूद थे।