सभी को समय से पोलिंग बूथ पर पहुंचने के आदेश, तुरंत कारवाई के लिए 88 क्यूआरटी टीमें की गई गठित।
कानपुर। नगर निकाय निर्वाचन 2023 का दूसरा चरण संपादित होने की कारवाई शुरू हो चुकी है। बुधवार से पोलिंग पार्टियां पुलिस बल के साथ ईवीएम लेकर अपने तय ड्यूटी स्थल पर पहुंचने लगेंगी। इसके साथ ही गुरुवार 11 मई को दूसरे चरण का मतदान होना है। इसकी तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए पुलिस लाइन मैदान में मंगलवार को पुलिस आयुक्त, संयुक्त पुलिस आयुक्त, जिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों द्वारा ब्रीफिंग की गई। सभी के संदेश अलग-अलग लेकिन सभी का लक्ष्य निर्वाचन को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना।



दूसरे चरण का मतदान दिनांक 11 मई, 2023 को होना है। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 में नगर निगम क्षेत्र के 110 वार्ड एवं 02 नगर पालिका परिषद एवं 02 नगर पंचायत क्षेत्रों के लिए प्रतिनिधि यानि शहर की सरकार चुनी जाएगी। इसके लिये कुल मतदेय स्थलो की संख्या- 1834 (नगर निगम क्षेत्र – 1752 एवं नगर पालिका परिषद / नगर पंचायत क्षेत्र में 82) शामिल है। इन मतदेय स्थलों पर कुल मतदाता 2287691 अपने मताधिकार का प्रयोग करके नगर निगम के महापौर पद के लिये 13, नगर निगम के पार्षद पद के लिए 851, नगर पालि० परिषद / नगर पंचा० के अध्यक्ष पद हेतु कुल 51 प्रत्याशी और नगर पालि० परिषद / नगर पंचा० के सदस्य पद हेतु कुल 253 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए कुल 10008 मतदान कार्मिको को लगाया गया।
मंगलवार को ब्रीफिंग करते हुए पुलिस लाइन मैदान में जिलाधिकारी विशाख जी ने कहा कि ड्यूटी के दौरान पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मतदान कार्मिको के साथ समन्वय स्थापित करके काम करेंगे तो कार्य और अधिक अच्छे से संपादित होगा। संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा कि सभी लोग अपनी ड्यूटी पर समय से पहुंचे चुनाव प्रक्रिया में समय का प्रबंधन बेहद महत्व रखता है। उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टियों के साथ ही पुलिस बल रवाना हो, इसको औचक रूप से रात्रि के समय पोलिंग बूथ पर जाकर चेक भी किया जाएगा। यदि कोई भी अनुपस्थित मिला तो उस पर कार्यवाही की जाएगी। पुलिस आयुक्त् बीपी जोगदंड ने कहा कि चुनाव आयोग से मिली गाइडलाइंस का पालन करते हुए मतदान और मतगणना को संपन्न कराना है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं है।