कानपुर: नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण मे कानपुर में 11 मई को मतदान होगा। ऐसे में 9 मई की शाम को चुनाव प्रचार थम जाएगा। 9 मई समय प्रातः 10:00 बजे से सांयकाल 5:00 बजे तक अखिलेश यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी / पूर्व मुख्यमंत्री की फूलबाग से बिरहाना रोड से नयागंज से कैनाल रोड से घंटाघर से हालसी रोड से मूलगंज से लाटूश रोड से बांसमण्डी से डिप्टी पड़ाव से संगीत सिनेमा से पी०रोड से गोपाल टाकीज से वनखण्डेश्वर मंदिर से प्रेमनगर चौराहा से अजमेरी चौराहा से नाला रोड से खलवा चौराहा से रूपम सिनेमा चौराहा तक जनसम्पर्क/ रोड शो किये जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। उक्त जनसम्पर्क/रोड शो के नयागंज, एक्सप्रेस रोड, कैनाल रोड, घंटाघर, कार्यालय एसीपी कलक्टरगंज, बादशाहीना थाना के पास मंदिर के निकट, मूलगंज चौराहा, जरीब चौकी चौराहा, पी०रोड, रामबाग चौराहा की ओर बढ़ने पर इन सभी स्थानों पर लगभग 15-20 मिनट का डायवर्जन रहेगा।
