बारिश के साथ हवा चलने से खेतों मे चटाई की तरह बिछी गेहूं की फसल

लखीमपुर (अजान खीरी) : तहसील गोला क्षेत्र में मंगलवार को सुबह से दोपहर तक हुई झमाझम बारिश व ठंडी तेज हवा से तापमान मे हुई गिरावट से एक बार फिर से लोगों को गर्म कपड़े निकालने के लिए मजबूर कर दिया। मौसम विभाग के अनुसार अभी 25 मार्च तक मौसम का ऐसा मिजाज बना रहेगा। बेमौसम हो रही बारिश के साथ तेज हवाओं के चलने से किसानों के खेतों मे खडी गेहूं की फसल चटाई की तरह विछ जाने के साथ सरसों की फसल को भी नुकसान पहुंचा है। इससे किसानों के चेहरो पर उदासी छा गई गेहूं की फसल गिरने से उत्पादन पर असर पडने की आशका है।

गोला तहसील क्षेत्र मे गेहूं लाही की फसल बडे पैमाने होती है इस समय फसल लगभग पक चुकी है खेतों मे लहलहा रही फसल को देखकर किसान भी खुश थे दो दिन पहले मौसम के करवट लेने से किसान परेशान दिखाई देने लगे आसमान पर छाए काले बादल मंगलवार की सुबह को गरज के साथ बरसने लगे तेज हवाए भी चलने लगी इससे क्षेत्र के किसानों के खेतों मे लहलहा रही गेहूं की फसल चटाई की तरह विछ गई। कई किसानों के खेतों मे खडी सरसों की पकी फसल भी गिर गई।

किसानों का कहना है कि बारिश के साथ तेज हवा चलने से गेहूं की फसल मे नुकसान पहुंचा है गेहूं की कम पैदावार होने की आशंका है लहलहा रही फसल मे नुकसान होने से किसानों के चेहरे पर मायूसी देखी जा रही है।

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s