सीतापुर(रयौसा): सालपुर चैन पुरवा में चल रही श्रीमद् भागवत कथा विष्णु महायज्ञ समापन दिवस में संत समागम तथा सुदामा चरित्र की कथा का रसास्वादन कराया गया । यह आश्रम सीतापुर जिले के शारदा नदी के तट पर स्थित है 62 वर्षों से श्रीमद् भागवत कथा वह विष्णु महायज्ञ चल रहा है विशाल हनुमान मंदिर प्रांगण में कानपुर देहात से पधारे अनंत श्री विभूषित कुल पीठाधीश्वर श्री महंत श्री 1008 श्री देव नारायण दास जी वेदांती और साथ में पधारे महंत श्री राम अवध दास और काका जी कथा व्यास श्री चंद्रशेखर द्विवेदी माधव दीक्षित जी के द्वारा भागवत कथा का रसास्वादन कराया गया ।

गौरियापुर कानपुर देहात से पधारे श्री महंत जी के साथ उनके शिष्यगण आशुतोष तिवारी, विकास, विनीत महंत जी द्वारा आशीर्वाद रूप में सभी सर्वे भवंतु सुखाना सर्वे संतु निरामया सर्वे भद्राणि पश्यंतु मां कश्चित् दुख भाग भवेत् सभी लोग सुखी हो सभी निरोगी हो ऐसे भाव से अपने उद्बोधन में कहा और बताया कि 84 लाख योनियों में सर्वोत्तम योनि मानव की है हमें सभी को अपने सनातन धर्म को आगे बढ़ाना है जिससे कि हमारे आने वाली पीढ़ी संस्कारित बने सनातन धर्म को जीवित रखे ऐसे कार्यक्रमों को आयोजित होते रहे आयोजक श्री प्रसून अवस्थी, श्री जनार्दन अवस्थी, श्री रज्जे बाबू, भारत भूषण, अनुज मिश्रा, शिव प्रकाश अवस्थी, प्रेम नारायण मिश्र और अयोध्या से आए महंत श्री बाल मुकुंद दास जी आदि संतो का समागम हुआ।