खैराबाद फाउंडेशन द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन

गंगा जमुनी तहजीब रही है खैराबाद की पहचान- अमित पुरी

सीतापुर: खैराबाद फाउंडेशन ने कस्बे में होली मिलन के अवसर पर कस्बे के शेख सराय मुहल्ले में स्थित आरिफ मियां के किले में काव्य आसन सजाया गया, जिसमें शहर की तमाम नामी हस्तियों ने शिरकत की। होली मिलन समारोह की अध्यक्षता आतिफ मियां ने की तथा समाजसेवी अमित पुरी व नगर नगर पालिका खैराबाद के पूर्व अध्यक्ष हाजी जलीस अंसारी खास तौर पर मौजूद रहे| कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में प्रदेश के नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरु शामिल हुए| उत्सव की शुरुआत लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर होली की बधाई देकर की|

जिसके बाद काव्य गोष्ठी शुरू हुई, यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा।सभा में कवियों ने होली के संबंध में एक से बढ़कर एक रचनाएँ प्रस्तुत कीं, जिसे उपस्थित अतिथियों ने पसंद किया और सराहा। होली पर्व के विशेष अवसर पर अमित पुरी में खैराबाद फाउंडेशन संस्था के बारे में बताते हुए कहा कि हमारी संस्था का एकमात्र उद्देश्य समाज कल्याण के साथ-साथ साहित्यिक परम्पराओं को बढ़ावा देना है| खैराबाद शहर का साहित्य और संस्कृति के सम्बन्ध में गौरवशाली अतीत रहा है। हमारी संस्था फिर से उसी दौर को वापस लाने का प्रयास कर रही है। हमारे शहर की गंगा जमुनी संस्कृति, उसका साहित्य और भाईचारा देश भर में प्रसिद्ध है। चूंकि खैराबाद एक ऐतिहासिक शहर रहा है और यहां के लोग, चाहे वे हिंदू हों या मुसलमान या किसी भी धर्म के हों, सदियों से शांति और भाईचारे के साथ रहते आए हैं| आज तक एक भी ऐसा मामला नहीं आया है जब यहां के लोग एक-दूसरे के खिलाफ हुए हों। ये होली मिलन कार्यक्रम उसी रास्ते पर हमारा छोटा सा प्रयास है।

सभा को संबोधित करते हुए नालंदा पब्लिक स्कूल के संस्थापक रामसिमरन शर्मा ने कहा कि होली कोई त्यौहार नहीं बल्कि “वसुधैव कुटुम्बकम” का संदेश है, जिसका शाब्दिक अर्थ है कि पूरी दुनिया एक परिवार है और हम सभी किसी न किसी तरह एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। हमारे देश ने पूरी दुनिया को शांति और बंधुत्व का संदेश दिया और बताया कि हम हर परिस्थिति में पूरी मानवता के साथ मजबूती से खड़े हैं। पूर्व अध्यक्ष हाजी जलीस अंसारी ने सभी अतिथियों को होली की बधाई देते हुए कहा कि हमने हमेशा शहर खैराबाद की परंपराओं को बनाए रखने के लिए कदम उठाया है और कस्बे में रहने वाले हर धर्म के लोगों में एकता स्थापित की है| आज पूरे देश में अगर आपसी भाईचारे और प्रेम के लिए सबसे अच्छी जगह कोई है तो वह खैराबाद है। खैराबाद फाउंडेशन ने आज ये होली मिलन समारोह का आयोजन किया है, इससे निश्चित तौर पर पूरे देश और समाज में एक अच्छा संदेश जाएगा और इस तरह के कार्यक्रमों से आपसी भाईचारे की ताकत बढ़ती जाएगी। साथ ही उन्होंने भविष्य में खैराबाद फाउंडेशन को हर संभव सहायता प्रदान करने का भरोसा भी दिया| इस मौके पर मुख्य अतिथि अमित पुरी ने कहा कि हम प्यार करने वाले लोग हैं और एक ही चीज में विश्वास रखते हैं|

अंत में फाउंडेशन की ओर से सैयद जिया अल्वी ने अतिथियों का धन्यवाद किया और कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। इस मौके पर आमिर अंसारी, जायद अंसारी, दिलीप जोशी, मास्टर इमरान काजिम हुसैन, शबीह काजिम, जयमाल सिंह, अरशद इकबाल बाबू, रवि टंडन, नोमान सिद्दीकी, जावेद मुस्तफा खान टीटो, शरद कपूर, सैयद लारिब अल्वी, सैयद मोइन अल्वी, विवेक मिश्रा, इकरार मिर्जा, अफजल यूसुफ, मिर्जा आदिल नकी, बाबी भाई, जमान मिर्जा, इलियास चिश्ती, महबूब आलम, घैल खैराबादी, राजेंद्र रंचक, गोलू व अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s