गोरखपुर: शासन एवं जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में आज नगर पंचायत बांसगांव में अधिशासी अधिकारी की मौजूदगी में दुकानदारों के साथ बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें दुकानदारों को अवगत कराया गया कि नगर पंचायत द्वारा आवंटित की गई 109 दुकानों का किराया 1 सप्ताह के अंदर जमा कर दें । मार्च माह के पश्चात जिन दुकानदारों का किराया नहीं जमा होगा उनका आवंटन निरस्त कर दिया जाएगा।
ईओ रेणुका यादव ने जानकारी देते हुए बताया नगर पंचायत द्वारा सर्वे प्रारंभ किया गया है जिसके नाम दुकान आवंटित है यदि उसके अलावा कोई दूसरा व्यक्ति पाया जाता है दुकानों का आवंटन निरस्त करते हुए जुर्माने की कार्यवाही प्रारंभ की जाएगी ।