अयोध्या: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या धाम की पावन धरती से सिद्धि पीठ हनुमान गढ़ी महन्त श्री राजू दास के कर कमलों द्वारा इम्पल्स सिने इंटरटेनमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड और संजय रॉय प्रस्तुत हिंदी फिल्म संदेह के टीजर और पोस्टर का लोकपर्ण किया गया है ।
फ़िल्म यूनिट की ओर से प्रोड्यूसर प्रदीप श्रीवास्तव, डायरेक्टर अयाज़ खान, प्रोडक्शन हेड भास्कर शुक्ला, लेखिका श्वेता श्रीवास्तव मौजूद रहे। साथ ही कलाकार रोहित श्रीवास्तव, गौरव कुमार, रितिक, बाल कलाकार तनिष्क , अथर्व की मौजूदगी में पोस्टर विमोचन सम्पन्न हुआ ।

प्रोड्यूसर प्रदीप श्रीवास्तव के अनुसार फिल्म आज की स्थितियो को दर्शाते हुए युवाओं को संदेश देने की विषम परिस्थितियो में भी धैर्य न खोए ऐसा संदेश देती है, फिल्म समाज का आइना है, संदेह एक संदेश जनक कमर्शियल फिल्म है, लेखिका श्वेता श्रीवास्तव ने कहा महंत श्री राजू दास ने फिल्म के पोस्टर/टीज़र का लोकार्पण करते समय संदेश दिया की ये फिल्म नग्नता को ना प्रस्तुत करते हुए युवाओं और माता पिता को सही राह चुनने के लिए प्रेरित करने वाली एक फिल्म है।
फ़िल्म के सह निर्मात्री सोनी राय, प्रोडक्शन हेड भास्कर शुक्ल, अनुपमा अवस्थी, कार्यकारी निर्माता प्रशांत, डोओपी अनूप कुमार शर्मा, असिस्टेंट डीओपी राजा बहतर सिंह, सह निदेशक रोनी शुक्ल आदि है। फिल्म में साथी कलाकार रिया कपूर, पुलकित रायजादा, गौरव कुमार, संजय रायजादा, लोकेश मोहन खट्टर, पवन विक्रम, शिवानी सौम्या, नीतीश, सोनम, रोहित श्रीवास्तव, दिनेश त्रिवेदी, तनिष्क, अथर्व, अदृज, अनुपमा, अंशुमान, गुड्डू आदि मुख्य भूमिका में है। फ़िल्म जल्द ही दर्शकों को उनके नज़दीकी सिनेमा में देखने को मिलेगी।