सीतापुर: सीतापुर शिक्षा संस्थान, रस्यौरा स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में बारवीं कक्षा के छात्रों के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों की ओर से आयोजित इस पार्टी में सबने मिलकर धमाल मचाया। इस दौरान कक्षा दसवीं के छात्रों के लिए आशीर्वचन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया ।


कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूल के प्रधानाचार्य आर. के. सिंह ने बच्चों के साथ हवन व पूजन कर किया । वहीं, सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ ग्यारहवीं की छात्राओं द्वारा किया गया। स्कूल के अन्य छात्रों द्वारा प्रस्तुत ग्रुप डांस ने सभी का मनमोह लिया। ग्यारहवीं कक्षा की प्रांजल, कनन, प्रार्थना ने हिप-हॉप डांस की शानदार प्रस्तुति से माहौल को खुशनुमा बना दिया। इसके बाद अक्शा ने खूबसूरत क्लासिकल डांस को पेश किया। इन कार्यक्रमों के अलावा सीनियर्स के लिए विभिन्न प्रकार के खेल भी कराए गए। प्रधानाचार्य आर के सिंह ने दसवीं व बारवीं के छात्रों को उपहार भेंट किये । सिद्धेश सिंह और मनमीता सिंह व महक गुप्ता को मिस्टर एवं मिस फेयरवेल का खिताब दिया गया।
विद्यालय प्रधानाचार्या आर. के. सिंह ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें अनुशासित रहते हुए परिश्रम करने का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा छात्रों में लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अच्छे आचरण और संस्कार की जरूरत होती है। सही लक्ष्य का निर्धारण कर परिश्रम करने वालों को ही मंजिल मिलती हैं। उन्होंने कहा अनुशासन हमारे चरित्र और व्यक्तित्व के निर्माण में सबसे अहम भूमिका निभाता है। अनुशासन ही सफलता की चाबी है। स्कूल के प्रधानाचार्य आर के सिंह के निर्देशन में आयोजित विदाई समारोह का सबने लुत्फ उठाया।