सलाम लखनऊ ने किया सम्मान समारोह का आयोजन

कला, साहित्य, संस्कृति, शिक्षा, संगीत, समाजसेवा के क्षेत्र से जुड़ी विभूतियां हुई फक्र ए अवध और अवध गौरव सम्मान से सम्मानित ।

लखनऊ। राजधानी की चर्चित सामाजिक संस्था सलाम लखनऊ आईना ए सकाफ़त दी मिरर आफ कल्चर सोसाइटी ने फख्र ए अवध एवं अवध गौरव सम्मान समारोह में पेश की इंसानियत और गंगा जमुनी तहज़ीब की शानदार मिसाल। इस सम्मान समारोह की मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने अध्यक्षता की। मुख्य अतिथि के रूप में इस्लाहुल मुस्लिमीन के इंचार्ज बिलाल नूरानी, वरिष्ठ पत्रकार मनोज मिश्रा, शास्त्रीय गायक उस्ताद गुलशन भारती, मदरसा इरफानिया के मैनेजर कारी इम्तियाज अहमद, वरिष्ठ समाजसेवी दीपक मिश्रा, समाजसेवी अब्दुल वहीद, होम्योपैथी चिकित्सक डॉ उमंग खन्ना, होम्योपैथी चिकित्सक डॉ आदर्श त्रिपाठी, कथक गुरु डॉ रुचि खरे, वरिष्ठ समाजसेवी मारूफ खान शफी खान, शबी हैदर, डॉ सलीम अहमद, मो आरिफ, इमरान कुरेशी पीरज़ादा शेख राशिद अली मिनाई, मो अली साहिल, डॉ अनीस अम्मार नगरानी, आसिम ज़हीर रफीक अहमद पूर्व सभासद, पत्रकार जुबेर अहमद, नजम हसन, मौजूद रहे।

कार्यक्रम में अतिथियों के सम्मान के बाद फख्र ए अवध सम्मान से नसीर अहमद नसीर, सय्यद जावेद हुसैन, राफे ख़ान जामीं, तनवीर अहमद सिद्दीकी, अलीम खान एडवोकेट, मुख्तार अहमद, फुरकान अहमद डॉक्टर मसीहुद्दीन, अख्तर रजा इलियास खान, सोहेल अहमद खान, यासीन कुरेशी, आफाक मंसूरी, इस्लाम खान, मोहम्मद कमालुद्दीन को सम्मानित किया गया। अवध गौरव सम्मान से मोईद सिद्दीकी, सर्वजीत फैसल मुजीब, आदिल अहमद, मोहम्मद सुफियान, शौर्य पंडित अभिनव मिश्रा, मोहम्मद रिजवान, प्रिंस आजाद, मोहम्मद अराफात को सम्मानित किया गया। सभी सम्मानित साथियों को सम्मान स्वरूप अन्य वस्त्र स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में इंसानियत को आगे बढ़ाने और समाज सेवा के साथ-साथ शिक्षा पर ज़ोर दिया गया। कार्यक्रम का संचालन सलाम लखनऊ संस्था के अध्यक्ष आमिर मुख्तार ने किया।

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s