सीतापुर: आज भारतीय जनता युवा मोर्चा सीतापुर द्वारा यंग इंडिया रन अभियान के अंतर्गत मैराथन दौड़ का आयोजन भाजयुमो जिला अध्यक्ष सचिन मिश्रा की अध्यक्षता में किया गया जिसमें जिले के सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीतापुर सदर के विधायक एवं राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरु उपस्थित रहे, विशिष्ट अतिथि के रूप में मिश्रिख विधायक रामकृष्ण भार्गव एवं भाजपा जिला अध्यक्ष सचिन मल्होत्रा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन भाजयुमो जिला महामंत्री तरुण शुक्ला के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रवासी के तौर पर भाजयुमो अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विवेक सिंह मोनू उपस्थित रहे।
जिला मीडिया प्रभारी प्रतीक पाण्डेय ने बताया कि कार्यक्रम में क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान दिव्यांशु कुमार, अभिषेक, शुभम श्रीवास्तव ने प्राप्त किया। प्रथम स्थान लाने वाले को रेंजर साइकिल एवं ट्रॉफी द्वितीय स्थान लाने वाले को क्रिकेट किट एवं टॉफी तृतीय स्थान लाने वाले को फुटबॉल किट एवं ट्रॉफी देकर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। युवा मोर्चा द्वारा शीर्ष 5 प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया चतुर्थ स्थान बृजेश कुमार व पंचम स्थान अतुल कश्यप ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में भाजपा के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी भाजपा जिला महामंत्री राजेश शुक्ला, विश्राम सागर राठौर एवं भाजपा मंत्री जया सिंह, मीडिया प्रभारी भाजपा पवन सिंह शिल्पी व अन्य कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारियों द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के जीवन के अनेक विषयों पर प्रकाश डाला गया। युवा मोर्चा पदाधिकारियों में अनूप विश्वकर्मा, रणंजय सिंह, अमन विक्रम सिंह, कामेश शुक्ला, रामप्रताप सिंह, वैभव सिंह, ज्ञानेश शुक्ला, जयपाल सिंह, नीरज शुक्ला, राजा शुक्ला, अभिषेक मिश्रा, अंकुर तिवारी व अन्य मंडल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।