सीतापुर: दिल्ली पब्लिक स्कूल सीतापुर में बुधवार को “मोबाइल वरदान है या अभिशाप” विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यालय के यमुना, सतलुज, गंगा, रावी हाउस के कुल 8 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । वाद- विवाद प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों ने अपने वक्तव्य और तर्कों के माध्यम से शब्दों के तीर चलाएं।

प्रतिभागियों में गंगा हाउस के दिव्यांश और आस्था शुक्ला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । यमुना हाउस के शौर्य शुक्ला व सक्षम दीक्षित को द्वितीय स्थान वही रावि हाउस की मेधा मुखर्जी व आयुषी तृतीय स्थान पर रहे । चौथे स्थान पर सतलुज हाउस के अलीजा और मान्या रहे । वाद – विवाद प्रतियोगिता का संयोजन एचआरटी सपना सिंह ने किया। जज की भूमिका एचआरटी डा. निधि सिन्हा ने निभाई ।
इस दौरान विद्यालय के प्रचार्य आर. के. सिंह ने बच्चों को मोबाइल के लाभ -हानि के विषय में समझाया ।