सीतापुर: भारत परिषद के मंडल अध्यक्ष अधिवक्ता रत्नेश द्विवेदी के नेतृत्व में सोमवार को पांच सूत्रीय जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन इस उप जिलाधिकारी न्यायायिक हरीश चन्द्र शुक्ला को सौपा गया। ज्ञापन में जन समस्याओं को रखते हुए उसके समाधान की मांग की गयी। ज्ञापन के माध्यम से मंडल अध्यक्ष रत्नेश द्विवेदी ने बताया कि गावों और शहरो में डेंगू बुखार तेजी से फैल रहा है। इससे तमाम लोग पीड़ित हो चुके है, कई लोगो की मौते भी हो चुकी है। इसके बावजूद भी नगर पालिका द्वारा फोगिंग व मच्छर मार दवा का छिड़काव नहीं कराया जा रहा है। और मोहल्लो में साफ सफाई पर भी ध्यान नहीं दे रहे है. मोहल्लो की नालिया में गन्दा पानी भरा होने के कारण उसमे मच्छर पनप रहे हैं जिस कारण डेंगू आदि बीमारी फैल रही है। दूसरे बिंदु में बताया डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिले में सरकारी अस्पताल होने के बावजूद मरीजों को सही सुविधा ना मिलने के कारण जनता डेंगू जांच बाहर से करा रहे है जससे जनता को आर्थिक नुकसान का भी सामना करना पड़ रहा है । स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद में डेंगू से बचाव और रोकथाम के उपायों को लेकर कैम्प आदि लगाकर किसी प्रकार का जन-जागरूकता अभियान भी नहीं चलाया जा रहा है। तीसरे बिन्दु में बताया ब्लड बैंक यूनिट में मरीजों की सुविधा के लिए कम्पोनेंट सेपरेटर लगाया जाना था जो अभी तक नहीं लग पाया है मरीजों को प्लैटलैट्स की आवश्कता पड़ रही है सुविधा न होने के कारण मरीजों को प्लैटलैट्स नहीं मिल रही है इसके साथ जिला अस्पताल के डेंगू वार्ड में बेड भी कम है जिस कारण मरीजों को लखनऊ रिफर कर दिया जा रहा है।
चौथे बिन्दु में बताया कचहरी में इन दिनों बंदर हिंसक हो रहे हैं। वह कचहरी में आने वाले वकीलों और वादकारियों पर हमला कर रहे हैं। अधिवक्ताओ के चैम्बर में रखे सामान को बंदर नष्ट कर दे रहे हैं। पूर्व में भी अधिवताओ ने बंदरों से निजात दिलाने की जिला प्रशासन से गुहार लगा चुके है परन्तु अभी तक बंदरो के उत्पात से निजात नहीं मिला है अंतिम बिंदु में मंडल महासचिव सुधांशु मिश्रा ने बताया रविवार को सरकारी अस्पताल में आने वाले मरीजों को भटकने पर मजबूर होना पड़ रहा है रविवार के दिन अस्पताल में डॉक्टर ना मिलने पर मरीजों को मजबूरी में प्राइवेट डॉक्टर के यहां जाना पड़ता है। रविवार सार्वजानिक अवकाश होने के कारण प्राइवेट डॉक्टर भी बड़ी मुश्किल से मिल रहे है जिला अस्पताल के इमरजेंसी में डॉक्टर के सहायक ही मिल रहे है जो मरीजों का इलाज सही ढंग से नहीं कर पा रहे है जिस कारण मरीजों को अपना जान तक गवाना पड़ रहा है सरकारी अस्पताल में व प्राइवेट डॉक्टरो के लिए ऐसे इंतजाम किए जाएं कि रविवार के दिन भी कम से कम एक डॉक्टर मरीजों के इलाज के लिए मौजूद रहे।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष अधिवक्ता रत्नेश द्विवेदी ,मंडल महासचिव सुधांशु मिश्रा, अधिवक्ता टीका राम प्रजापति, जिला अध्यक्ष अधिवक्ता आकाश राय, जिला उपाध्यक्ष राम कुमार कटियार, अधिवक्ता सचिन अवस्थी, अधिवक्ता पवन यादव,जिला मंत्री अम्ब्रीश दीक्षित उपस्थित रहे ।