एम्प्लॉई को मिलेगा बिना ब्याज पैसा

नई दिल्ली- कोरोना के बाद से आम आदमी की ज़िन्दगी पूरी तरह से बदल गयी है। इसकी वजह से देशभर में लगे लॉकडाउन ने हर किसी को प्रभावित किया, लेकिन समाज का निचला तबका और मध्यम वर्ग इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हुए। लॉकडाउन के कारण आर्थिक परेशानियों से जूझता आम आदमी लोन देने वाली तमाम एप्स के चक्कर में फंसकर बर्बाद हो रहा है। लोन देने वाली ये चीनी एप्स लोगों का डेटा चुराकर लोगों को ब्लैकमेल कर रही हैं।

ऐसे में ज़रूरतमंद लोगों के लिए उम्मीद की किरण बनकर आया है यूनिपे । लोन लेने और ऊंची ब्याज दरों के जंजाल में फंसे लोगों के लिए ये बेहद काम की चीज़ है। कंपनी के डायरेक्टर और सीईओ अनुपम आचार्य ने बताया कि आम आदमी को लोन एप्स के मकडजाल से निकालकर यूनिपे उन्हें बिना ब्याज के पैसा देने का एक बेहतरीन प्लेटफोर्म है।

इसकी कार्यप्रणाली को समझाते हुए अनुपम बताते हैं कि जब कर्मचारी यूनिपे से जुड़ता है तो उसका बाक़ायदा बैकग्राउंड वेरिफिकेशन करवाया जाता है। इसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट की डिटेल्स के साथ अन्य कई प्रक्रियाएं शामिल हैं।उसके बाद कर्मचारी का अकाउंट यूनिपे पर बनवाया जाता है| अकाउंट बन जाने के बाद जब कभी भी कर्मचारी को पैसों की ज़रूरत पड़ती है तो वह अपने यूनिपे की एप के ज़रिये यूनिपे से पैसे ले सकता है जिसका उसे कोई ब्याज आदि नहीं चुकाना पड़ता। कर्मचारी द्वारा लिया गया पैसा उसकी सैलरी आने के बाद अकाउंट से स्वतः ही कट जाता है।

ऑन डिमांड सैलरी सिस्टम के तहत जब कर्मचारी को मुद्रा राशि का भुगतान किया जाता है तो वो राशि पूरी तरह से ब्याज मुक्त होती है। आमतौर पर कर्मचारी अपनी छोटी-मोटी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए कम ही राशि लेता है और उसे आसानी से चुका भी देता है। इससे कर्मचारी का सिबिल स्कोर भी इम्प्रूव होता रहता है। इस तरह कर्मचारी बिना कोई ब्याज दिए यूनिपे से पैसा लेकर अपनी ज़रूरतों को पूरा कर सकता है।

ऑन डिमांड सैलरी फीचर के तहत कर्मचारी जब चाहे तब अपना वेतन निकाल सकता है, उसे महीना ख़त्म होने का इंतजार नहीं करना पड़ता। अगर किसी कर्मचारी ने 10 दिन काम किया है और उसे पैसों की ज़रूरत पड़ गयी तो वह अपनी 10 दिन की सैलरी भी निकाल सकता है।

इसके अलावा यूनिपे के ज़रिये कर्मचारी अपनी खर्च करने की आदतों का पूरा ब्यौरा रख सकता है। यूनिपे की वेल्थ मैनेजमेंट सर्विस के साथ कर्मचारी को अपने पैसों के बेहतर मैनेजमेंट से सम्बंधित सुझाव भी मुहैया करवाए जाते हैं। इसके साथ-साथ कर्मचारी की भविष्य की आर्थिक ज़रूरतों के मद्देनज़र उसे उचित जगहों पर अपना धन इन्वेस्ट करने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाता है। खासकर छोटे और मंझोले शहर में काम कर रहे कर्मचारियों के लिए ये सुविधा बेहद आरामदायक है।

यूनिपे अपनी सेवाएँ कई बिज़नेस हाउस को अपनी सेवाएँ प्रदान कर रहा है जिसमें क्लार्क्स रिसोर्ट, क्लार्क्स कलेक्शन, एल्सोक, क्लार्क्स सफारी, जेटैक और इंडस इंटेक्स जैसे नाम प्रमुख हैं। (संवाद)

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s