कछौना(हरदोई): हरदोई जनपद के नगर कछौना पतसेनी में जोरों से चल रही तैयारियों के साथ आज चतुर्थ भव्य श्रीकृष्ण रासलीला कार्यक्रम का शुभारम्भ हो गया है। एकता कमेटी के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय श्रीकृष्ण रासलीला कार्यक्रम में भगवान श्रीकृष्ण के जीवन की संपूर्ण लीलाओं(जन्म से लेकर देह त्यागने तक) कृष्ण जन्म, नन्द महोत्सव व पूतना वध, मीरा बाई चरित्र, माखन चोरी व श्याम सगाई, राजा हरिश्चन्द्र लीला, कंश वध के साथ अंतिम दिवस ब्रज कि होली के साथ मनमोहक झांकियों के माध्यम से सजीव मंचन किया जाएगा।
कार्यक्रम के संबंध में एकता कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि कछौना के इमलीपुर वार्ड में स्थित मैदान निकट यू० जे० इंटरनेशनल स्कूल प्रांगड़, स्टेशन रोड, बालामऊ – कछौना में सात दिनों तक चलने वाले चतुर्थ भव्य श्रीकृष्ण रासलीला कार्यक्रम में प्रतिदिन सायंकालीन सात बजे से कार्यक्रम प्रारंभ किए जाएंगे, जिसमें ‘श्री बृजधाम रामकृष्ण लीला’ संस्था(पंजीकृत) के स्वामी हीरालालजी शर्मा द्वारा श्रीधाम वृन्दावन के कलाकारों के माध्यम से सभी कार्यक्रम संपन्न किए जाएंगे।
रिपोर्ट : विवेक कुमार राठौर