गोरखपुर(उनवल): नगर पंचायत उनवल में स्वच्छ अमृत महोत्सव के अंतर्गत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत आज नगर में स्थित सभी विद्यालयों में सिंगल यूज पॉलीथिन के प्रतिबंध, ठोस अपशिष्ट कचरा प्रबंधन, लोगों द्वारा जलाशयों नालियों तथा चौराहा पर कूड़ा न फेंकने के लिए लोगों को प्रेरित करने हेतु चित्रकला निबंध एवं क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।




अधिशासी अधिकारी रेणुका यादव ने बताया प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को 2 अक्टूबर के दिन नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा नागरिकों से सैग्रीगेटेट बेस्ट देने के लिए अपील की गई ।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी रेणुका यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष उमा शंकर निषाद, वार्ड नंबर 3 के सदस्य संतोष राम त्रिपाठी, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर अवधेश शुक्ला, नगर पंचायत कंप्यूटर ऑपरेटर उपेंद्र सिंह, लिपिक बृज मोहन तथा सफाई नायक भरत कुमार के साथ-साथ समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे ।