रियासत अली सिद्दीकी (विशेष संवाददाता)
रामकोट-सीतापुर। स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ पर कस्बा रामकोट सहित क्षेत्र भर में धूमधाम से जश्न-ए-आजादी का पर्व मनाया गया। सरकारी कार्यालय हो या शिक्षण, संस्थान हर जगह तिरंगा लहराकर लोगों ने भारत माता को प्रणाम किया और आजदी की जंग में शामिल सभी बलिदानियों को नमन किया। परतंत्रता की बेड़ियों में जकड़ी भारत माता को आजाद कराने के लिए प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी। सुबह से लेकर देर शाम तक वंदेमातरम, भारत माता की जय की गूंज सुनाई देती रही।
कस्बा स्थित केपी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में विद्यालय प्रबंधक डॉ. आरके यादव ने ध्वज फहराया और देश की एकता और अखंडता की शपथ दिलाई। प्रबंधक ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व जंग-ए-आजादी में प्राणों की आहुति देने वाले अमर बलिदानियों को नमन किया। विद्यालय में ध्वजारोहरण के बाद मिष्ठान वितरण का कार्यक्रम हुआ। राष्ट्रीय गीत व नाटक आदि कार्यक्रम आयोजित हुए।
डालमिया भारत शुगर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड इकाई जवाहरपुर में बड़े ही धूमधाम से प्रभात फेरी निकाली गई। चीनी मिल प्लांट से चलकर कॉलोनी कैंपस होते हुए अर्थना गांव के आगे तक गई। जिसमें गांव के कई गरीब परिवारों को ध्वज भी वितरित किए गए। चीनी मिल के अधिकारियों ने गांव के लोगों को स्वतंत्रता दिवस के बारे में बताया यह क्यों मनाया जाता है इसके लिए उनको जागरूक किया। मिल परिसर व कॉलोनी परिसर दोनों जगह ध्वजारोहण किया गया। कॉलोनी परिसर में महिलाओं ने व सभी परिवारों व स्कूली बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इसके उपरांत उन्हें पुरस्कृत किया गया ताकि सभी लोगों को बड़ी ही जागरूकता के साथ में हमेशा यह पर्व मनाते रहे। इसी क्रम में प्लांट परिसर में बहुत सारे किसान कर्मकार संविदा कर्मी व अधिकारीगण मौजूद रहे। जिसमें यूनिट हेड टीएन सिंह ने उनको भी देश के बारे में व आने वाले समय के उत्थान के लिए विस्तृत रूप से बताया। इसी के साथ साथ प्लांट में हो रही बढ़ोतरी व सामाजिक कार्य दाई संस्था के द्वारा किए जा रहे कार्य जो कि गांव में गरीब परिवार व निराश्रित लोगों को मदद देने के लिए संस्था जो काम करती है उसके बारे में भी सभी को अवगत कराया।
दामोदरपुर स्थित संजय नमकीन भंडार परिसर में राजीव गुप्ता ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। मौजूद सभी कर्मचारियों को मिष्ठान वितरण कर बधाई दी। इस मौके पर संजय गुप्ता, सागर गुप्ता, सिद्धार्थ गुप्ता, रजत गुप्ता, राजीव गुप्ता, आदि मौजूद रहे।
ग्राम पंचायत हरनी के प्राथमिक विद्यालय में प्रधान फारुक अली ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस मनाया। छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया व मौजूद सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
ग्राम पंचायत जवाहरपुर के प्रधान प्रतिनिधि मोहित शुक्ला ने कंपोजिट विद्यालय जिहुरी में देश की आन-बान-शान तिरंगा फहराया। राष्ट्रध्वज लहराते ही तालियां बज उठीं, मौजूद छात्र-छात्राओं व लोगों ने तिरंगे को सलामी दी।
ग्राम पंचायत हुमायूंपुर के प्रधान प्रतिनिधि तुषार त्रिवेदी अंकुर प्राथमिक विद्यालय, पंचायत भवन, व गजोधर प्रसाद पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम व वृक्षारोपण कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मौजूद रहे। आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों का उत्साहवर्धन कर पुरस्कार वितरण कर बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।