सीतापुर/रामकोट(रियासत अली सिद्दीकी, विशेष संवाददाता): कस्बे मे रामकोट पत्रकार एकता संघ की एक बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता संस्थापक सुनीत अग्निहोत्री ने की जिसमें सर्व सम्मति से रामकोट पत्रकार एकता संघ की कमेटी का गठन किया गया और नवनियुक्त पदाधिकारी व सदस्यों को स्वागत करते हुए बधाई दी गई। संस्थापक सुनीत अग्निहोत्री, संरक्षक राजीव शुक्ला की उपस्थिति में सर्व सम्मति से सौरभ मिश्रा को रामकोट पत्रकार एकता संघ का अध्यक्ष, मोहम्मद तार बाबू को वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा रियासत अली सिद्दीक को उपाध्यक्ष बनाया गया। मीडिया प्रभारी का कार्यभार चंदन कश्यप को दिया गया। विशाल भारती को कोषाध्यक्ष, ज्ञानेंद्र अवस्थी को विधिक सलाहकार, उमेंद्र विक्रम सिंह को महामंत्री, शिवेंद्र गुप्ता, धर्मेंद्र पाण्डेय को संगठन मंत्री, अंकित कुमार मिश्रा, पंकज कश्यप, अखिलेश गौतम को महासचिव, शुभम वाजपेई को सचिव, आदर्श श्रीवास्तव, खुशीराम, विनीत सिंह, नईम अहमद को उप सचिव का पद दिया गया।

इस अवसर पर संस्थापक सुनीत अग्निहोत्री ने पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि रामकोट पत्रकार एकता संघ का उद्देश्य क्षेत्र के सभी पत्रकार साथियों को एक साथ लाना है तथा उनके खिलाफ हो रहा उत्पीड़न संगठन कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। गरीब तथा असहाय लोगों को न्याय दिलाने के लिए उनकी समस्याओं को शासन तथा प्रशासन स्तर तक पहुंचाना है। जिससे उनको न्याय मिल सके।
अध्यक्ष सौरभ मिश्रा ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को अपने दायित्वों का निर्वाह निष्पक्षता के साथ करने की बात कही और संगठन को मजबूत बनाने के लिए सदस्यों से आह्वान किया गया और कहा कि ‘‘संघे शक्ति कलयुगे‘‘ के आधार पर पत्रकारों के ऊपर हो रहे जुल्म और फर्जी तरीके से माफियाओं के कारण फर्जी मुकदमे थानों में दर्ज कराकर निष्पक्षता पर कुठाराघात हो रहा है। जिसे हम संगठन के माध्यम से पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न का डटकर विरोध करने के लिए हम सब को लेकर सदैव तत्पर रहना चाहिए। नवनियुक्त पदाधिकारी व सदस्य अपनी लेखनी के माध्यम से कलमकार के दायित्व का निर्वाह निष्पक्षता के साथ करें। अध्यक्ष ने कहा कि मुझपर विश्वश किया गया हैं हम पत्रकारों के उत्पीड़न पर संगठन के माध्यम से आवाज उठाऊंगा। हमेशा पत्रकारों की लड़ाई में आगे रहूंगा।

उपाध्यक्ष रियासत अली सिद्दीकी ने कहा रामकोट पत्रकार एकता संघ हर समय पत्रकारों के कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ है। कहीं भी किसी भी पत्रकार के साथ अत्याचार होता है तो रामकोट पत्रकार एकता संघ उसके साथ खड़ा नज़र आएगा। सिद्दीकी ने कहा कि पत्रकार समाज की समस्याओं को अपने समाचार पत्र एवं चैनल के माध्यम से शासन और प्रशासन के सामने लाकर उनका समाधान भी कराता है लेकिन आज तक पत्रकारों की समस्याओं का समाधान नहीं हो सका है। पत्रकारों की समस्या का समाधान हमारे संगठन की प्राथमिकता में शामिल है। कहा कि हमारे संगठन का नाम ही रामकोट पत्रकार एकता संघ है और पत्रकारों को एक करना ही हमारा मिशन है। एकता में ही अखंडता है एकता में ही मजबूती है और एकता में ही ताकत है, और एकता से ही आप अपनी हर समस्या का समाधान कर सकते हैं। रियासत अली सिद्दीकी ने रामकोट पत्रकार एकता संघ का उपाध्यक्ष बनाए जाने पर सभी पत्रकार जनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार से आज मेरे पत्रकार साथियों ने मेरा सम्मान किया है, मैं दिल से उनका शुक्रिया अदा करता हूं और आश्वासन देता हूं कि कहीं भी, कभी भी, मेरे किसी पत्रकार साथी को मेरी ज़रूरत पड़ेगी तो वह मुझे अपने साथ ही खड़ा पाएगा।
अध्यक्ष सौरभ मिश्रा द्वारा कार्यकारिणी की घोषणा की गई। पदाधिकारियों ने नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।