सीतापुर: जनपद स्थित सीतापुर मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल में उत्तर प्रदेश मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष के एम वाजपेई के द्वारा स्थानीय संचालकों के साथ में एक मीटिंग आहूत की गई । इस मीटिंग का मुख्य उद्देश्य संगठन को जोड़ना, विस्तार करना तथा रोड सेफ्टी एवं ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूलों के संचालन में आ रही बाधाओं, तथा प्रस्तावित प्रदेशीय अधिवेशन इत्यादि विषयों पर वार्ता करना था ।
मीटिंग में जनपद सीतापुर के न्यू शिवम मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल के संचालक दिलीप मिश्रा को जनपद की कार्यकारणी का अध्यक्ष चुना गया तथा के एम बाजपेई के द्वारा उन्हें दायित्वों के निर्वहन की शपथ दिलाई गई एवं कार्यभार सौंपा गया। सभा को संबोधित करते हुए के एम बाजपेई के द्वारा उपस्थित संचालकों को यह विश्वास दिलाया गया कि एसोसिएशन सदैव उनके हितों की रक्षा के लिए कार्य करती रहेगी ।
सभा में उत्तर प्रदेश एसोसिएशन के सभी प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे तथा मुख्य रुप से संदीप श्रीवास्तव, प्रभजीत सिंह, दुर्गेश गुप्ता तथा हरदोई जनपद के एसोसिएशन अध्यक्ष मोनू सिंह एवं आनंद मिश्रा तथा स्थानीय संचालकों में विनय कुमार रस्तोगी, प्रबंधक सीतापुर मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल, सुरेश श्रीवास्तव प्रबंधक जय ओम साईं मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल तथा अन्य संचालक गण भी उपस्थित रहे।