तंबौर /सीतापुर: कस्बे में मोहल्ला अम्बेडकर नगर में नेशनल पब्लिक स्कूल के तत्वाधान में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कई जगहों की टीमें भाग ले रही है। प्रतियोगिता का उद्घाटन सांसद प्रतिनिधि जयकुमार वर्मा द्वारा किया गया। उद्घटान मैच अमन क्लब व फाइटर क्लब के मध्य खेला गया। जिसमें अमन क्लब विजयी रहा। नेशनल पब्लिक स्कूल व लहरपुर की टीम खेले गए मैच में लहरपुर की टीम विजयी रही। मेन आफ द मैच का पुरस्कार मो ज़ियाउल हक ने दिया। इस मौके पर तारिक बेग, काशीनाथ रस्तोगी, मुंशी एहतिशाम, तौकीर खान,फैजान खान, दिलशाद खान, शराफत अली, मेहबूब खान, ज़ीशान, शाबान नाना आदि मौजूद रहे।
