कछौना-पतसेनी नगर पंचायत में सभासदों का परपंच
ईओ बोली, प्रधानमंत्री आवास योजना को हड़पने का था इरादा
हरदोई: नगर पंचायत कछौना-पतसेनी में ईओ और सभासदों के बीच पैदा हुई तल्खी की खास वजह प्रधानमंत्री आवास योजना है। दरअसल सभासद योजना में खेल करने के लिए ईओ पर दबाव बना रहे थे। दबाव न मानने पर ईओ को तानाशाह बताते हुए मामले को बेवजह तूल दिया गया।
कछौना-पतसेनी की ईओ रेणुका यादव ने मामले की हकीकत को बे-पर्दा कर दिया। उनका कहना है कि इसकी जड़ प्रधानमंत्री आवास योजना है,सभासद चाहते थे कि इस योजना में उन्हें और उनके सगे-सम्बंधियों को इसका लाभ दिया जाए। ईओ का यहां तक कहना है कि चेयरमैन ने अपने लोगों को नौ आवास दिलाए। अपात्रो को पात्र बनाने की मंशा को उन्होंने पूरा नहीं होने दिया, जिसके चलते सभासदों को उनके खिलाफ लामबंद किया गया। ईओ के मुताबिक सभासद इस बात के लिए दबाव बना रहे थे कि लेखपाल के द्वारा तैयार की गई सूची पर हस्ताक्षर किए जाएं, इस तरह का दबाव न मानने पर मामले को बेवजह तूल दिया गया। ईओ ने आगे कहा कि उन्होंने इस योजना में शासन की मंशा के तहत काम किया है। सरकारी ज़मीन की खरीद-फरोख्त पर रोक लगाई,जिन लोगों ने सरकारी ज़मीन पर कब्ज़ा किया था, उन्हें बेदखल किया गया। रेणुका यादव ने शायराना अंदाज में कहा कि ‘लगेगी आग तो आएंगे घर कई ज़द में, यहां पर सिर्फ हमारा मकान थोड़ी है’। उनका कहना है कि दबाव में काम करना उन्हें नहीं आता है। शासन की मंशा के तहत ही काम उनकी पहली प्राथमिकता है।