हरदोई(कछौना): भारत के साथ-साथ आज पूरे विश्व में आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर नगर पंचायत कछौना पत्सेनी द्वारा मोहल्ला कछौना चौराहा पश्चिमी वार्ड 06 जनता इंटर कॉलेज के प्रांगण में योगाभ्यास का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ईओ रेणुका यादव ने भी योगाभ्यास किया ।





इस अवसर अधिशासी अधिकारी सुश्री रेणुका यादव, योग प्रशिक्षक सुनील कुमार, लिपिक जे बी सिंह सहित जनता इंटर कालेज एवम नगर पंचायत के समस्त कर्मचारी व नागरिक गण उपस्थित रहे।