सीतापुर: उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश के क्रम में आज जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ’’श्री संजय कुमार तृतीय-द्वितीय’’ द्वारा जिला कारागार सीतापुर का मासिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय श्रीमान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ’’श्री राहुल कुमार सिंह द्वितीय’’, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ’’श्रीमती सुदेश कुमारी’’ उपस्थित रहे। जिला कारागार सीतापुर में जेल अधीक्षक ’’श्री सुरेश कुमार सिंह’’ तथा जेलर, ’’श्री रणन्जय सिंह’’ सहित अन्य जेल अधिकारी भी उपस्थित रहें। प्रभारी मा0 जनपद न्यायाधीश श्री संजय कुमार तृतीय, द्वारा जिला कारागार सीतापुर मे महिला बैरक, किशोर बैरक सहित समस्त बैरक का निरीक्षण कर बन्दियों से वार्ता की गयी। वार्तालाप के दौरान बन्दियों की छोटी-छोटी समस्याओं पर ध्यान देते हुए, उन्हे सुना तथा समस्याओं का तुरन्त निराकरण करने हेतु जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया। किसी भी बन्दी द्वारा निःशुल्क विधिक सेवा दिये जाने की प्रार्थना नही की गयी। जेल अपील के सम्बन्ध में भी पूछं ताछ की गयी बताया गया कि सभी दोषसिद्ध बन्दियों द्वारा जेल अपील तथा निजी अपील दाखिल कर दी गयी है। मा0 जनपद न्यायाधीश द्वारा जिला कारागार में स्थित अस्पताल तथा पाकशाला का भी निरीक्षण किया गया। सभी व्यवस्था दुरूस्त पाई गयी। तत्पश्चात जेल लीगल एड क्लीनिक का भी निरीक्षण किया गया, जेल लीगल एड क्लीनिक पर मौजूद दोनों पी.एल.वी. से उनके कार्याे के बारे में व निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में पूछा गया तथा रजिस्टर जॉचे गये।
