प्रोफेसर जयप्रकाश यादव होंगे इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के नए कुलपति

रेवाडी: इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के नए कुलपति का कार्यभार महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के जेनेटिक्स विभाग के प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष प्रोफेसर जेपी यादव को सौंपा गया है।

महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय की तरफ से इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई। प्रो यादव अगले 3 वर्षों तक इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के कुलपति रहेंगे।

प्रो यादव बहुमुखी प्रतिभा के धनी रहे हैं और महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक में अनेक महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए विश्वविद्यालय द्वारा सोपें गए उत्तर दायित्वों का कुशलता पूर्वक निर्वहन करते रहे हैं। उन्होंने वनस्पति विज्ञान से एमएससी एवं पीएचडी की है। विभिन्न प्रतिष्ठित राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय जर्नल में उनके 143 शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं तथा 4 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं।

इसके अतिरिक्त आपने विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में 56 शोध पत्र प्रस्तुत किए हैं। 55 राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय शोध जर्नल की पुनरीक्षण समिति के आप सदस्य रहे हैं। आपने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में रहते हुए 5 रिसर्च प्रोजेक्ट प्राप्त किए हैं, जिनमें से 3 प्रोजेक्ट यूजीसी से प्राप्त हुए हैं। एक प्रोजेक्ट नेशनल मेडिकल प्लांट बोर्ड नई दिल्ली एवं एक प्रोजेक्ट डीएसटी नई दिल्ली की तरफ से मिला है। कुल मिलाकर 204 लाख रुपए की रिसर्च फंडिंग आपको प्राप्त हो चुकी है। उनके मार्गदर्शन में 26 शोधार्थी पीएचडी की डिग्री प्राप्त कर चुके हैं।

इसके अतिरिक्त आप विश्वविद्यालय प्रशासन की अनेक परामर्श समितियों के सदस्य रह चुके हैं, जिनमें चीफ वार्डन, नोडल ऑफिसर एनआईआरएफ, लोकल को-ऑर्डिनेटर जीआईएएन एवं विश्वविद्यालय की कार्यकारिणी समिति का सदस्य होना प्रमुख है। यादव को 15 वर्षों का प्रशासनिक एवं 30 वर्षों का शैक्षणिक अनुभव भी प्राप्त है।

प्रोफेसर यादव मूल रूप से जिला झज्जर के खातीवास गांव के निवासी हैं तथा वर्तमान में वह सेक्टर 14 रोहतक में रह रहे हैं।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो प्रमोद कुमार ने कहा कि प्रो यादव जैसे शिक्षाविद का विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में मिलना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। उनके आने से निश्चित रूप से विश्वविद्यालय उनके नेतृत्व में चहुमुखी विकास करेगा और उनके मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय के शोध कार्यों को एक नई दिशा मिल सकेगी।

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s