हरदोई: नगर पंचायत कछौना पत्सेनी में खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सभागार में आज़ादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कर – कमलों द्वारा उत्तर प्रदेश के 75000 पूर्ण आवास के लाभार्थियों को चाभी वितरण कार्यक्रम खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सभागार में प्रधानमंत्री मोदी का वर्चुअल संवाद देखा गया और पूर्ण आवास के लाभार्थियों को चाभी वितरित की गयी। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष श्रीमती मीनू, अधिशासी अधिकारी सुश्री रेणुका यादव, श्री जमील अहमद, अभय सिंह, विकास उर्फ गोल्डी, विनीत लाला, लिपिक जे बी सिंह एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी और नगर पंचायत कार्यालय कर्मचारी भी उपस्थित रहे ।
