लखनऊ(मोहित लोधी): लखीमपुर के तिकुनिया में कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों को केंद्रीय राज्य मंत्री के पुत्र एवं समर्थकों द्वारा गाड़ी से कुचलकर हत्या किए जाने को लेकर राजधानी से लेकर हर तरफ राजनैतिक उबाल पैदा होने के साथ क़िस्सान आक्रोशित हो गए ! इस घटना को लेकर सभी राजनैतिक दलों ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए विरोध जताया !
इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य भवन के निकट ज़ोरदार प्रदर्शन करते हुए ! सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी करते हुए पुलिस के साथ तीखी झड़प हुई ! प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओ को गिरफ्तार कर इको गार्डेन भेज दिया !
प्रदर्शनकारियों में मुख्य रूप से उत्तरप्रदेश महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव, अफ़रोज़ आलम, अर्जुन गुप्ता, प्रीतपाल सिंह, पंकज यादव, सुभाषनी मिश्रा, राजीव पांडेय सहित कार्यकर्ताओ ने गिरफ्तारी दी !