हाशिम अंसारी, लहरपुर
सीतापुर (लहरपुर): कम उम्र में दुनियाबी पढ़ाई के साथ साथ मोहम्मद ज़फ़र पुत्र मो० सलीम को कुरान का हिफ्ज (कुरान बिना देखे सुनाना) मुकम्मल किया । इस छोटी सी उम्र में जफर ने ऐसा काम कर दिया है कि उसके मां-बाप को कयामत के दिन सूरज से ज्यादा रोशनी वाला ताज पहनाया जाएगा।
लहरपुर में शुक्रवार को जलसे के दौरान इंदिरानगर में रहने वाले 18 साल के मो० जफर सलीम ने कुरान का हिफ्ज मुकम्मल किया। मदरसा शिक्षक हाफ़िज़ मामून रशीद की देखरेख में जफर ने हिफ्ज मुकम्मल किया। इस मौके पर हाफिज-ए-कुरान की फजीलत बयान की गई। इस मौके पर उपस्थित उलेमाओ ने बताया कि हाफिज बनने के बाद एक बार में पूरा कुरान सुनाना अपने आप में बड़ी बात है। यह जफर की लगन का ही नतीजा है। इस मौके पर मुफ्ती मोनिस ने बताया कि पैगंबर-ए-इस्लाम ने फरमाया कि जिसने कुरान पढ़ा और उस पर अमल किया, उसके मां-बाप को कयामत के दिन ऐसा ताज पहनाया जाएगा, जिसकी रोशनी सूरज से ज्यादा होगी । मदरसे के सरपरस्त और नाजिम-ए-आला मुफ्ती मोहम्मद नासिर ने कहा कि हुजूर पाक ने फरमाया कि हममें बेहतर वह है जो कुरान सीखे और सिखाए। मुफ्ती नासिर, मुफ्ती अनस, मुफ्ती अब्दुल रहमान, मौलाना आसिफ कासमी, कारी अनवार समेत अन्य उलमाओ की मौजूदगी में हाफ़िज़ मो० जफर की दस्तार बंदी की गई ।
दस्तार बंदी के बाद नगर पालिका अध्यक्ष व पूर्व विधायक जासमीर अंसारी, आदर्श पत्रकार एकता एसोसिएशन के संरक्षक रियाज़ अहमद बब्लू, डॉ रफीक, अब्दुल कादिर, मो० शाबान, मो० अय्यूब, मो० इस्लामुद्दीन सभासद, हसीन अंसारी, राजू सभासद, हाफ़िज़ रजा हुसैन, मो० आफ़ाक प्रबंधक एहराज हुसैन हायर सेकेण्डरी स्कूल, मो० हाशिम अंसारी आई० टी० प्रभारी आदर्श पत्रकार एकता एसोसिएशन लहरपुर, इस्लामुद्दीन शानू समेत अन्य कस्बे के गणमान्य लोगों ने उनके आवास पर पहुंच कर मुबारकबाद पेश की ।
वहीं इस मौके पर हाफिज जफर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस सफलता का श्रेय वह अपनी माता को देना चाहेंगे साथ ही उन्होंने हाई स्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद हाफिज की तालीम लेना शुरू की थी और वर्तमान समय में वह इंटर मीडिया की पढ़ाई कर रहे हैं उनका सपना है कि यूपीएससी की तैयारी कर सिविल सर्विसेज में अपनी सेवाएं प्रदान कर देश की सेवा में योगदान देना ।