सीतापुर: परिवहन विभाग सीतापुर द्वारा द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत शहर के प्रमुख मार्गो पर चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान में यातायात पुलिस के समन्वय से वाहन के प्रदूषण प्रमाण-पत्रों की सदभावनापूर्ण जॉच की गयी। साथ ही बूलेट गाड़ी में तेज आवाज का साइलेन्सर लगाने वाले 11 बाईक सवारो के चालान काटे गये। वहीं वाहन चालको को अनिवार्य रूप से प्रदूषण जॉच कराने के आदेश दिये गये है। एआरटीओ (प्रवर्तन) डा0 उदित नारायण ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत अब तक 196 बाईक सवारो का हेलमेट चालान व 14 चार पहिया चालको का बिना सीटबेल्ट का चालान काटा गया है।
इसके अतिरिक्त प्रदूषण जॉच केन्द्रो की भी जॉच की गयी। जुबेर वेलफेयर सोसाइटी, खान वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित प्रदूषण जॉच केन्द्र की जॉच की गयी जहां सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क की सूची चस्पा करने एवं जॉच कराने वाले वाहन स्वामियो की सूची तैयार करने के निर्देश दिये गये।
एआरटीओ (प्रशासन) माला बाजपेई ने बताया कि प्रदूषण जॉच प्रमाण पत्र न होने से सभी प्रकार की गाडि़यो पर 10 हजार रूपये जुर्माना होता है जबकि जॉच कराकर डीजल चलित वाहनों पर 100 रूपया एवं चार पहिया पेट्रोल वाहन 70 रूपये व बाईक का 50 रूपये शुल्क देकर किसी भी प्रदूषण जॉच केन्द्र से प्रमाण पत्र प्राप्त किया जा सकता है। उन्होने बताया कि मानक से अधिक आवाज वाले वाहनों पर 5 हजार रूपये का जुर्माना लगाया जाता है। तेज आवाज से लोगो को असुविधा होती है। उन्होने बताया कि बिना हेलमेट 1000 रूपया एवं बिना सीटबेल्ट 1000 रूपये जुर्माना लगाया जाता है। चेकिंग अभियान यात्रीकर अधिकारी शैहपर किदवई, यातायात निरीक्षक सुरेश कुमार के अतिरिक्त हमराही दल के प्रवर्तन आरक्षी शामिल रहे।