हरियाणा (महेंद्रगढ़) : जिला के गांव बसई की ममता यादव ने यूपीएससी में पूरे देश में पांचवा स्थान प्राप्त कर गांव व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। गांव बसई के स्वर्गीय मास्टर चेतराम की पोती ममता यादव एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मी तथा दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज में टॉपर रहकर सिविल सर्विस की तैयारी की। ममता यादव के पिता अशोक कुमार एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं वही माता सरोज देवी गृहणी हैं। ममता यादव ने पूरे देश में पांचवा स्थान प्राप्त किया है । ममता यादव ने इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों, पिता अशोक कुमार, माता सरोज देवी, चाचा विजय कुमार व सत्यनारायण, भाई महेश यादव सहित पूरे परिवार को दिया है । ममता यादव ने कहा कि कड़ी मेहनत व लगन से जीवन में बनाए गए किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में भी प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है बस उन्हें अवसर मिलना चाहिए।
