सीतापुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा जनपद सीतापुर में जिला पंचायत, सीतापुर द्वारा हॉट मिक्स पद्धति से 412.11 लाख रूपये की लागत से निर्मित 8.101 किलोमीटर लम्बाई के 10 मार्गों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (एन.आई.सी. कलेक्ट्रेट, सीतापुर) के माध्यम से लोकार्पण किया गया। मुख्यमंत्री जी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के पी0एम0जी0एस0वाई-3 के अन्तर्गत ग्रामीण मार्गों का शुभारम्भ रिन्यूवल कार्यों का भी लोकार्पण किया।
उक्त कार्यक्रम में अध्यक्ष, जिला पंचायत, सीतापुर श्रीमती श्रद्धा सागर जी, विधायक मिश्रिख रामकृष्ण भार्गव , विधायक हरगांव सुरेश राही , विधायक बिसवां महेन्द्र यादव, मा0 सांसद, धौरहरा, श्रीमती रेखा वर्मा जी के प्रतिनिधि, सदस्य, जिला पंचायत, सीतापुर शिव कुमार गुप्ता आदि के साथ साथ अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग (पी.एम.जे.एस.वाई), सीतापुर एवं अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत, सीतापुर आदि उपस्थित रहे l
मुख्यमंत्री जी के द्वारा प्रदेश के समस्त मा0 अध्यक्ष, जिला पंचायतों को सम्बोधित किया गया एवं जन सामान्य के कल्याण एवं जन-जन तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने के सम्बन्ध में कई प्रकार के सुझाव व निर्देश दिये गये।