अयोध्या। फैजाबाद शहर के पंचशील होटल में आयोजित इस विशाल सम्मेलन के कार्यक्रम में जनसंपर्क अधिकारी नगर निगम अयोध्या श्रीआरके यादव की महती भूमिका रही है। पहली बार इतना बड़ा व शानदार आयोजन हुवा। जिसमे छोटे बड़े सब पत्रकारों हेतु सही व्यवस्था की गई। न्यूज़ कवरेज, प्रेस नोट, फोटो उपलब्ध कराने की सुविधा व पत्रकार दीर्घा की बहुत की अच्छी सुविधा रही। कार्यक्रम के अंत मे सब पत्रकार का भी सम्मान हुआ। श्री यादव का सभी पत्रकारों व आये अतिथियों ने भी भूरि भूरि प्रशंशा की है।
