हरदोई(कछौना): आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी तथा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद किया गया जिसमें 200 853 लाभार्थियों को धन राशि का ऑनलाइन हस्तांतरण प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत किया गया, नगर पंचायत कछौना पत्सेनी में वर्चुअल संवाद कार्यक्रम का आयोजन खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में किया गया जिसमें माननीय जनप्रतिनिधिगण, सदस्यगण, पालिका कर्मी तथा योजनाओं के लाभार्थियों द्वारा उक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। इस अवसर अधिशासी अधिकारी सुश्री रेणुका यादव, नगर पंचायत कर्मचारी आदि मौजूद रहे।
